रामनगर पीएनजी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव हेतु 19 प्रत्याशीयो ने कराया नामांकन।
रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक
*रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में 7 नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर एस.एस.मौर्य ने बताया कि नामांकन पूर्वाह्न 11:00 बजे से 3:00 बजे तक महाविद्यालय की ऑडिटोरियम गैलरी में नामांकन हुआ जिसमें अध्यक्ष पद हेतु हीरा सिंह भण्डारी व ललित कड़ाकोटी ने पर्चा दाखिल किया।छात्र उपाध्यक्ष हेतु शिवांग रस्तोगी व भास्कर सत्यबली एवं छात्रा उपाध्यक्ष हेतु नीलम मनराल व दीक्षा बेलवाल ने नामांकन कराया। सचिव पद हेतु मनोज नेगी, चेतन पन्त व रोहित रावत ने आवेदन किया।
सांस्कृतिक सचिव हेतु केवल एक नामांकन मोहित कुमार ने कराया। संयुक्त सचिव पद हेतु दीपक नेगी व प्रेमा छिम्वाल ने आवेदन किया। कोषाध्यक्ष पद हेतु नैतिक करगेती , रोहित कुमार पुत्र जीवन चन्द्र व रोहित कुमार पुत्र बहादुर राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कला संकाय प्रतिनिधि में प्राची बंगारी, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि में मनीषा बेलवाल ने नामांकन कराया जबकि विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर कोई नामांकन नहीं हुआ।विश्वविद्यालय प्रतिनिधि हेतु केवल सिंह व पीयूष जोशी ने नामांकन कराया।
महाविद्यालय में छात्र छात्राएं छात्र संघ निर्वाचन हेतु अत्यंत उत्साहित है। 4 नवम्बर को पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे तक नामांकन प्रपत्रों की वैधता की जांच होगी, उसके बाद 01बजे से 3 बजे अपराह्न तक नाम वापसी होगी। प्रपत्रों की जांच के बाद अपराह्न 4 बजे वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 6 नवंबर को पूर्वाह्न 11बजे से आम सभा होगी। अगले दिन 7 नवम्बर को सुबह 8:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक मतदान होगा। अपराह्न 3:00 बजे मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जाएगी। परिणामों की घोषणा के तत्काल बाद प्राचार्य द्वारा छात्र संघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।
प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने बताया कि महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी प्रवेश कार्य एवं छात्र संघ चुनाव सम्बन्धी कार्यों में कर्तव्यनिष्ठा से लगे हुए हैं। उन्होंने समस्त छात्र छात्राओं से शान्तिपूर्ण निर्वाचन की आशा व्यक्त की है।*