जरा हटके पिथौरागढ़

जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद के विकासखंड बेरीनाग क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

जिला सूचना कार्यालय पिथौरागढ़
पिथौरागढ़ 18 मई 2023- जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद के विकासखंड बेरीनाग क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने झलतोला पेयजल योजना के तहत जाड़ापानी में निर्मित पेयजल टैंक का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद बड़गल पेयजल योजना के तहत शकुनखेत में निर्मित पेयजल टैंक का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा इन निर्मित पेयजल टैंकों से पानी की आपूर्ति के बारे में स्थानीय लोगों से जानकारी भी ली गयी। लोगों द्वारा पानी की आपूर्ति होना बताया गया। जिलाधिकारी द्वारा पेयजल टैंक निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  श्री बालाजी मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक हवन, शिव अभिषेक और आरती।

 

 

अधिशासी अभियंता पेयजल निगम आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि झलतोला पेयजल योजना के अंतर्गत 7 पेयजल टैंक बनाए जा रहे हैं जिनमें से 3 पेयजल टैंक बनकर तैयार हो गये हैं शेष पेयजल टैंकों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहीं बड़गल पेयजल योजना के तहत 3 पेयजल टैंक बनाए गए हैं तथा योजना बनकर पूरी हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  . रामनगर: हाईकोर्ट के निर्देश पर मदरसे से प्रशासन ने हटाई सील

 

 

इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विकासखंड बेरीनाग क्षेत्र में ऐसे कई गांव व तोक हैं जहां पेयजल की समस्या है तथा इन ग्रामों में पेयजल स्रोत भी नहीं है। इन ग्रामों के लिए पेयजल पंपिंग योजना बनाया जाना आवश्यक है। वहीं बताया कि कुछ ग्रामों में जल जीवन मिशन के तहत कार्य पूर्ण होने पर भी नलों से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संबंधित ग्रामों का स्थलीय निरीक्षण कर पेयजल समस्या का समाधान निकालना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर तहसीलदार दिनेश कुटोला, एई जल संस्थान राजेंद्र सिंह मेहता आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  "भक्ति और भारतीय संस्कृति का संगम: काशीपुर में इस्कॉन भक्तों ने रच दिया आध्यात्मिक दृश्य"

जिला सूचना अधिकारी पिथौरागढ़