नशे के खिलाफ जंग: नैनीताल पुलिस का जनजागरूकता अभियान जारी।
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
नैनीताल। “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” मिशन को सफल बनाने के लिए नैनीताल पुलिस ने जिले भर में नशे के खिलाफ एक व्यापक जनजागरूकता अभियान शुरू किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार, विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्कूली बच्चों, आम नागरिकों, और कर्मचारियों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सचेत किया जा रहा है।
मुख्य गतिविधियां:
कोतवाली लालकुंआ:
क्षेत्राधिकारी श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल ने गौलापार स्टेडियम में 38वें नेशनल गेम्स की महिला खिलाड़ियों और वॉलिंटियर्स को नशे से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने महिला सुरक्षा, अधिकारों, और उत्तराखंड पुलिस एप के उपयोग पर भी जानकारी साझा की।
कोतवाली हल्द्वानी:
12 जनवरी 2025 को हल्द्वानी क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक और रैली का आयोजन किया गया। निर्मल दर्शन चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक संकल्प जोशी और उनकी टीम ने नशा मुक्ति पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जनता को जागरूकता पंपलेट वितरित किए गए और सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए।
कोतवाली रामनगर:
13 जनवरी 2025 को MR Healthcare फैक्ट्री पीरूमदारा और अनंतम रिजॉर्ट में कर्मचारियों को नशे के दुष्प्रभाव बताए गए। खताड़ी क्षेत्र में भी पुलिस टीम ने नुक्कड़ नाटकों और जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
थाना बनभूलपुरा:
बनभूलपुरा क्षेत्र में थानाध्यक्ष के नेतृत्व में मुजाहिद चौक और ताज चौक पर रैली निकाली गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बच्चों और स्थानीय निवासियों को नशा न करने की प्रेरणा दी गई। ऑटो और अन्य वाहनों में भी जागरूकता पंपलेट चस्पा किए गए।
थाना मुक्तेश्वर:
थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर ने नुक्कड़ नाटकों के जरिए आमजन को नशे से बचने और समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
पुलिस का संदेश:
नैनीताल पुलिस ने युवाओं और आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के दुष्प्रभावों को समझें और इसे त्यागें। अवैध नशे के कारोबार की जानकारी पुलिस को दें ताकि समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।
नैनीताल पुलिस का लक्ष्य:
नैनीताल पुलिस का यह अभियान समाज को नशामुक्त, स्वस्थ, और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल में नुक्कड़ नाटक, रैली, और जागरूकता पंपलेट जैसे प्रयास शामिल हैं, जो जनता के बीच सकारात्मक बदलाव लाने में मददगार साबित हो रहे हैं।