उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

मेले को सकुशल संपन्न कराने में जुटे एसपी क्राइम ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को किया ब्रीफ।

Spread the love

*मेले को सकुशल संपन्न कराने में जुटे एसपी क्राइम ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को किया ब्रीफ।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

 

* हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल* द्वारा माँ नंदा देवी मेले को सकुशल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए *ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को ब्रीफ़* किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  31 जुलाई की मतगणना से पहले प्रशासन ने कसी कमर, 1580 कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण।

 

 

मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की जांच,
संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और पूछताछ,
यातायात व्यवस्था का प्रबंधन, मेले में आग लगने की संभावना को रोकने के लिए अग्निशमन व्यवस्था
के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने पूंजीगत व्यय की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश: सितंबर तक 50% बजट व्यय का लक्ष्य सुनिश्चित करें

 

 

 

*मेले की सुरक्षा और शांति हमारी जिम्मेदारी है।*
मौके पर सीओ रामनगर  भूपेंद्र सिंह भंडारी, निरीक्षक मल्लीताल  हरपाल सिंह, निरीक्षक धर्मवीर सोलंकी सहित अन्य अधि0/कर्म0 मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  "भ्रामक प्रचार और धमकी देने वाला ब्लॉगर बिरजू मयाल गिरफ्तार