उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर मुख्य न्यायाधीश ने किया पौधारोपण।

Spread the love

‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम पर मुख्य न्यायाधीश ने किया पौधारोपण।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल, हरेला पर्व के पावन अवसर पर गुरुवार को नैनीताल वन प्रभाग के अंतर्गत हनुमानगड़ी क्षेत्र में बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर माननीय मुख्य न्यायाधीश उत्तराखंड उच्च न्यायालय श्री जी. नरेंद्र तथा माननीय न्यायाधीशगण की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें 👉  पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को, सभी तैयारियाँ पूरी।

कार्यक्रम के दौरान “हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ – एक पेड़ मां के नाम” थीम को केंद्र में रखते हुए, क्षेत्र में फलदार वृक्षों सहित जंगल में पाई जाने वाली विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। यह प्रयास न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सार्थक पहल है, बल्कि जनमानस को प्रकृति के प्रति जागरूक करने का भी संदेश देता है।

यह भी पढ़ें 👉  "SSP के निर्देश पर पंचायत चुनाव हेतु ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान घोषित"

इस दौरान उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए उपस्थित अतिथियों ने स्थानीय जैव विविधता को बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने पूंजीगत व्यय की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश: सितंबर तक 50% बजट व्यय का लक्ष्य सुनिश्चित करें

कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ और पौधों की देखभाल के संकल्प के साथ किया गया।