उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

SSP नैनीताल ने जारी किया आदेश,* *अब थानों/पुलिस लाईन और यातायात कार्यालयों में नियुक्त मुंशी करेंगे गश्त, संतरी और यातायात ड्यूटी*

Spread the love

*SSP नैनीताल ने जारी किया आदेश,*

*अब थानों/पुलिस लाईन और यातायात कार्यालयों में नियुक्त मुंशी करेंगे गश्त, संतरी और यातायात ड्यूटी*

*

 

 

 

प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* ने जनपद में पुलिस कर्मियों को ड्यूटी में समान अवसर प्रदान करने तथा उनमें बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है। जिसके तहत:–

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट नगरी में अवैध पार्किंग का जंगलराज . पर्यटन की आड़ में अवैध पार्किंग, प्रशासन मौन  रिसोर्ट का का फुटपाथ पर कब्ज़ा, जनता बेहाल . कॉर्बेट में अवैध पार्किंग धंधा, अधिकारियों की मिलीभगत उजागर

▪️थाना/सीसीटीएनएस में नियुक्त मुंशी/कर्मचारी थाने में रात्रि गश्त करेंगे।

▪️पुलिस लाइन कार्यालय/मदो में नियुक्त मुंशी/कर्मचारी क्वार्टर गार्द (संतरी ड्यूटी) करेंगे।

▪️यातायात सैल/सीपीयू में नियुक्त मुंशी/कर्मचारी यातायात ड्यूटी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नो पार्किंग, ओवरस्पीड और फिटनेस उल्लंघन पर कार्रवाई – परिवहन विभाग सख्त

 

 

▪️ एसएसपी नैनीताल द्वारा आज सायं में यह आदेश सभी अधीनस्थ प्रभारियों को निर्गत किया गया है। इस आदेश के अनुसार कार्यालयों में नियुक्त मुंशियों से *यह ड्यूटी उपरोक्तनुसार सप्ताह में 01 बार अनिवार्य रूप* से ली जाएगी। जिसकी समीक्षा एस०एस०पी० नैनीताल स्वयं करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चिकित्सकों को बड़ी सौगात, चिकित्सकों को मिलेगा एसडी एसीपी (SD ACP) का लाभ।

इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों में समानता की भावना को विकसित करना तथा ड्यूटियों को रोटेशन वार लगाने पर बल देना है।