उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

नगर निगम हल्द्वानी में रैग पिकर्स हेतु आयोजित विशेष जागरूकता शिविर**

Spread the love

नगर निगम हल्द्वानी में रैग पिकर्स हेतु आयोजित विशेष जागरूकता शिविर**

 

उधम सिंह राठौर –  प्रधान संपादक

 

माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार एवं माननीय जिला न्यायाधीश /महोदय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल सुबीर कुमार  के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल श्रीमती बीनू गुलयानी द्वारा दिनांक 30.04.2024 को नगर निगम हल्द्वानी में रेग पीकर्स हेतु आयोजित योजित शिविर में उन्हें विभिन्न नालसा योजना, महिलाओं के अधिकार,विभिन्न अधिकारों के संबंध में जागरूक करने के साथ साथ उनकी समस्याओं को सुना गया ।

यह भी पढ़ें 👉  "पुलिस से बदतमीजी और सड़क पर रौब – SSP मीणा के आदेश पर 3 लग्जरी गाड़ियाँ सीज़"

 

 

उनको रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाने के विषय पर चर्चा की गई। शिविर में उपस्थित नगर आयुक्त श्री विशाल द्वारा सभी को अपने प्रपत्र उपलब्ध कराए जाने के संबंध में बताया गया ताकि भविष्य में उन्हें कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा सके एवं विभिन्न योजनाओं। का लाभ उपलब्ध कराया जा सके।शिविर में go clean go green के को ऑर्डिनेटर /प्रोजेक्ट मैनेजर श्री एम नेगी द्वारा सभी को स्वच्छता अभियान के संबंध में जागरूक करने के साथ साथ उनकी समस्याएं नोट की ।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL का देर रात्रि ऑपरेशन रोमियो अभियान – अराजकता पर लगाम, महिला सुरक्षा व यातायात अनुशासन को बल।

 

 

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के पैरा विधिक स्वयं सेवी श्री कैलाश चंद्र जोशी द्वारा सभी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकलाप,बच्चो के अधिकार, महिलाओं के अधिकार,15100,राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जागरूक किया,शिविर में पी एल वी मीना जोशी भी उपस्थित रही।