वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल हल्द्वानी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।

Spread the love

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए।

 

 उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

नितिन लोहनी CO सिटी हल्द्वानी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बनभूलपुरा में छात्राओं को बताया कि सभी को अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक जानकारी होनी चाहिए ताकि वे सशक्त और सुरक्षित रहें। इस दौरान पुलिस टीम ने छात्राओं को 112 नंबर की जानकारी दी, जो महिला सुरक्षा के लिए 24/7 उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त साइबर जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया तथा 1930 हेल्पलाइन नंबर से भी अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना के लिए किया भूमि पूजन।

 

 

उ0नि0ज्योति कोरंगा प्रभारी महिला हेल्प लाइन द्वारा St. Lawrence school me बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अंतर्गत “गौरा शक्ति” app, गुड टच, बेड टच के बारे में जानकारी देते हुए महिला सुरक्षा के महत्व सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय बताये गए तथा मदद हेतु नजदीकी पुलिस स्टेशन या 112 पर डायल करने की जानकारी, मनचलों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने पुलिस को देने हेतु बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भगवान महावीर के सिद्धांत और उपदेश आज भी हैं प्रासंगिक - मुख्यमंत्री

 

छात्राओं को उनकी सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए गौरा शक्ति माँड्यूल व इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी देकर, गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा विषम परिस्थितियों में इसका उपयोग करने हेतु बताया गया। इसके उपरांत सभी को नजदीकी थाना/ चौकी के हेल्पलाइन नंबर व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930 की जानकारी दी गई और कोई भी समस्या/शिकायत होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं व चोरगलिया पुलिस टीम ने 04 वारंटियों को किया गिरफ्तार।