जरा हटके नैनीताल

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवी बबीता जोशी 26 जनवरी 2023 को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा होंगी ।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवी बबीता जोशी 26 जनवरी 2023 को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा होंगी । राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता भट्ट के द्वारा बताया गया कि भारत वर्ष से आरडी परेड नई दिल्ली मे 200 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक प्रतिभाग करेंगे ।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने विभिन्न कार्यों के लिए तत्काल नोडल अधिकारी नामित करने के  दिये निर्देश ।

 

 

जबकि उत्तराखंड से 4 स्वयंसेवक प्रतिभाग करेंगे जिसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से दो स्वयंसेवक प्रतिभाग करेंगे बालिका वर्ग मैं लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की छात्रा बबीता जोशी का चयन हुआ है जो महाविद्यालय और क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू अग्रवाल के द्वारा छात्रा को उज्जवल भविष्य के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई साथ ही अन्य प्राध्यापकों के द्वारा छात्रा को आरडी परेड में चयन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रेफिक नैनीताल* द्वारा हल्द्वानी कोतवाली मीटिंग हॉल में *हल्द्वानी शहर के ई–रिक्शा चालकों* के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।