नैनीताल पुलिस द्वारा देश की संप्रभुता और एकता को बनाए रखने की शपथ और दौड़ का आयोजन
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
देश की संप्रभुता और एकता की प्रतिबद्धता के लिए हल्द्वानी और नैनीताल में आयोजित की “Run for Unity” कार्यक्रमों का किया आयोजन
आज 28 अक्टूबर 2024 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर
राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूत करने के उद्देश्य से श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में सभी अधिनस्थ पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गणों को राष्ट्रीय की एकता एवम अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान सभी अधिनस्थ पुलिस अधिकारी गणों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके अकल्पनीय जीवन प्रयंत योगदान के लिए सभी को रूबरू कराया गया।
इस अवसर पर प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, प्रमोद कुमार शाह सीओ नैनीताल, नितिन लोहनी, सीओ हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर, सुमित पांडे सीओ भवाली समेत सभी थाना प्रभारी और इकाइयों के प्रभारियों द्वारा शपथ ग्रहण की गई।
एकता दिवस में अवसर पर एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में में Run For Unity theme के तहत नैनीताल पुलिस द्वारा आज हल्द्वानी शहर में दौड़ का आयोजन किया गया। RUN FOR UNITY को प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी से हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिसमें ओपन केटेगरी में छात्रों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों (लगभग 180 लोगों) द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया।
यह दौड़ 02 कैटिगरी में हुई:–
✅ 3 km (open)
✅5 km(open)
Run for Unity कार्यक्रम में आज प्रातः 7:00 बजे कोतवाली हल्द्वानी से नैनीताल रॉड में आयोजित की गई। दौड़ में निम्नलिखित व्यक्ति विजई घोषित हुए :–
➡️ 03 किमी जूनियर
बालक वर्ग में–मेहताब
बालिका वर्ग में–मेघा गोस्वामी
➡️ 05 किमी सीनियर
पुरुष वर्ग में–सुरेंद्र सिंह बिष्ट
महिला वर्ग में–अंजली फर्त्याल
➡️ क्रॉस कंट्री
श्रीमती नीमा बिष्ट(64 वर्ष)
गिरीश बिष्ट(62 वर्ष)
✅ इस अवसर पर हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा भी नैनीताल शहर में पुलिस लाइन नैनीताल से मल्लीताल रिक्शा स्टैंड तक Run For Unity प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सभी से अपील की गई कि देश की एकता को सुदृढ़ बनाने में अपना सहयोग अवश्य दें। अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करते हुए देश को उन्नत बनाने में अपनी भागीदारी दें।