उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

“नैनीताल पुलिस — सुरक्षा ही नहीं, सेवा में भी सदैव तत्पर”

Spread the love

 

“नैनीताल पुलिस — सुरक्षा ही नहीं, सेवा में भी सदैव तत्पर”

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*नैनीताल पुलिस न केवल सुरक्षा में तत्पर, बल्कि हर कदम पर मदद के लिए भी तैयार है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में भीषण हादसा, टांडा चौराहे के डिवाइडर ने ली एक और जान।

*नीम करौली बाबा* के कैंची धाम में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ जारी है, नैनीताल पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा में तैनात है।

इसी दौरान, जब एक दिव्यांग श्रद्धालु अपने परिजनों के साथ बाबा के दर्शन हेतु पहुंचे, तो मौके पर तैनात क्षेत्राधिकारी भवाली *श्री प्रमोद शाह* ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन्हें सीढ़ियों में सहारा देकर दर्शन कराए। श्रद्धालु और उनके परिजनों ने पुलिस की इस मानवता भरी पहल पर आभार व्यक्त किया और नैनीताल पुलिस के प्रति अपनी सराहना प्रकट की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी गोलीकांड का पर्दाफाश: मुख्य आरोपी समेत 7 गिरफ्तार।