उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

उत्तराखंड पी०पी०एस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा, प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन।

Spread the love

उत्तराखंड पी०पी०एस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक, महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा, प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हर संभव सहायता का आश्वासन

हल्द्वानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी स्थित मीटिंग हॉल में उत्तराखंड पी०पी०एस (रिटायर्ड) ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों की विभिन्न समस्याओं को सुना गया तथा उनके कल्याण हेतु आवश्यक मुद्दों पर गहन चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  "ADG L/O डॉ. वी. मुरुगेशन की हल्द्वानी में उच्च स्तरीय बैठक — पुलिस व्यवस्था और जनसहभागिता पर जोर"

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय:

✔️ एसोसिएशन के साथ नियमित रूप से गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। ✔️ रिटायर्ड पुलिस कर्मियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों के समय पर भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। ✔️ किसी भी प्रकार की सहायता के लिए शासन और मुख्यालय स्तर पर निर्धारित समयानुसार पत्र व्यवहार किया जाएगा। ✔️ किसी भी समस्या के समाधान हेतु हर स्तर पर संवेदनशील होकर कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  द डांस वार’ में कुमाऊं के कलाकारों ने मचाया धमाल, विजेताओं को सीआरपीएफ डीआईजी ने किया सम्मानित

बैठक में उपस्थित गणमान्य सदस्य:

गोष्ठी में एसोसिएशन के विभिन्न पदाधिकारी व सदस्य शामिल रहे, जिनमें प्रमुख रूप से दिनेश चंद्र तिवारी,  चंद्र सिंह बिष्ट (उपाध्यक्ष),  श्रीधर बडोला (महासचिव),  जी०पी० नैनवाल,  आनंद सिंह धौनी,  नारायण दत्त जोशी,  रमेश चंद्र जोशी (वरिष्ठ सदस्य),  मंगल सिंह रावत (कोषाध्यक्ष) समेत 25 अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला - मुख्यमंत्री

 

 

 

एसएसपी नैनीताल ने सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि पुलिस प्रशासन रिटायर्ड पुलिस कर्मियों की हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेगा और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

मीडिया सेल
नैनीताल पुलिस