जरा हटके नैनीताल रामनगर

भावना वर्मा को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

रामनगर। पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के हिंदी विभाग की शोध छात्रा भावना वर्मा को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।भावना ने शेरदा ‘अनपढ़’ एवं गिरीश तिवाड़ी ‘गिर्दा’ के कृतित्त्व का तुलनात्मक अध्ययन शीर्षक पर शोध कार्य किया है।उन्होंने अपना शोध कार्य हिंदी विभाग प्रभारी प्रोफेसर (डॉ.)जी.सी.पन्त के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया है।

यह भी पढ़ें 👉  100 से अधिक ठेकों पर प्रशासन और आबकारी विभाग की रेड, ओवररेटिंग मिलने पर होगी सीलिंग

 

इस अवसर पर भावना वर्मा को प्राचार्य प्रोफेसर एम.सी.पाण्डे, प्रो.शिरीष मौर्य, डॉ.सुमन कुमार, डॉ.देवकीनंदन जोशी, डॉ.पी.सी.पालीवाल, डॉ.रीता तिवारी, डॉ.दुर्गा तिवारी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।भावना ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं अपने परिजनों को दिया है। परीक्षकों ने उनके शोध कार्य की सराहना करते हुए उनके द्वारा किए गए शोध को मील का पत्थर कहा है।

यह भी पढ़ें 👉  एसपी क्राईम नैनीताल द्वारा जनपद के समस्त विवेचकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर 03 नए कानूनों के क्रियान्वयन के संबंध में दी गई जानकारी।*

 

 

भावना वर्मा वर्तमान मे राजकीय महाविद्यालय स्याल्दे,अल्मोड़ा में प्रवक्ता हिन्दी के पद पर कार्यरत है।