ऑपरेशन मानसून के तहत कार्बेट टाइगर रिजर्व में संयुक्त विशेष गश्त एवं फ्लैग मार्च
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
आज दिनांक: 26.09.2025 को डॉ० साकेत बडोला (भा०व० से०) फील्ड डायरेक्टर कार्बेट टाइगर रिजर्व के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्बेट टाइगर रिजर्व व सुरक्षा इकाई, अमानगढ टाइगर रिजर्व, बिजनौर / नजीबाबाद यन-प्रभाग एवं तराई पश्चिमी वन प्रभाग के वन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ऑपरेशन मानसून के अन्तर्गत वन एवं वन्यजीव सुरक्षा सुदृढीकरण के दृष्टिगत एक संयुक्त विशेष गश्त / फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस संयुक्त विशेष गश्त / फ्लैग मार्च की ब्रीफिंग डॉ० साकेत बडोला (भा०व० से०) फील्ड डायरेक्टर कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा की गयी। पलैग मार्च का आरम्भ ढेला रेंज के बेला वन विश्राम भवन से किया गया। ढेला, बबलिया वन क्षेत्रों की गश्त करते हुए गूजरकैम्प अवस्थित गूजर डेरों की मेटल डिटेक्टर व श्वान दल के माध्यम से चैकिंग की गयी। तत्पश्चात् 07नं० पीलर चौकी, शिकारीकुंआ, झुल्लूमोड वन क्षेत्रों की गश्त करते हुए तराई पश्चिमी वन-प्रभाग के गूलरघट्टी क्षेत्रान्तर्गत निवासरत वन-गूजर डेरों की एवं उत्तर-प्रदेश राज्य के अमानगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्रान्तर्गत झुल्लूखत्ता व मकोनिया पीली डैम क्षेत्र में निवासरत पन-गूजरों डेरों की मेटल डिटेक्टर व श्वान दल के माध्यम से सघन जांच/चैकिंग की गयी। इस दौरान कार्बेट टाइगर रिजर्व की दक्षिणी सीमा की सघन गश्त / चैकिंग करते हुए दक्षिणी सीमा पर अवस्थित विविध ग्रामों यथा-केहरीपुर, कल्लूवाला, धारा, मालौनी, मीरापुर में जनसम्पर्क अभियानों का आयोजन कर ग्रामीणों के साथ संवाद किया गया। ग्रामीणों को वन एवं वन्यजीव सुरक्षा तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष इत्यादि विषयों पर जानकारी प्रदान की गयी तथा वन एवं वन्यजीव संरक्षण में सहभागिता हेतु अपील की गयी। साथ ही यन-क्षेत्रों के अन्तर्गत विविध संवेदनशील स्थानों की मेटल डिटेक्टर व श्वान दल की सहायता से चैकिंग की गयी। फ्लैग मार्च का समापन कालागढ़ रेंज के कालागढ़ वन विश्राम भवन में किया गया।
उक्त संयुक्त विशेष गश्त/फ्लैग मार्च में श्री राहुल मिश्रा (भा०व०से०) उप-निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व रामनगर (नैनीताल), अभिनव राज (भा०व० से०) उप वन संरक्षक बिजनौर वन प्रभाग, श्री जय सिंह प्रशिक्षु भा०व० से० अधिकारी बिजनौर वन प्रभाग, श्री बिन्दर पाल उप-प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़. श्री सन्दीप गिरी उप-प्रभागीय वनाधिकारी जसपुर, श्री नन्दकिशोर रूवाली वन क्षेत्राधिकारी कालागढ/झिरना रेंज, भानुप्रकाश हर्बोला वन क्षेत्राधिकारी ढेला रेंज, प्रदीप शर्मा वन क्षेत्राधिकारी नगीना रेंज, शशांक गुप्ता वन क्षेत्राधिकारी धामपुर रेंज, श्रीमती अंकिता किशोर वन क्षेत्राधिकारी अमानगढ टाइगर रिजर्व, महेश बिष्ट वन क्षेत्राधिकारी पतरामपुर रेंज, कृपाल बिष्ट वन क्षेत्राधिकारी फांटों रेंज, मथुरा सिंह मावडी उप वन क्षेत्राधिकारी पाखरौ रेंज, हरदेव सिंह उपराजिक धामपुर रेंज, सुदेश कुमार वन आरक्षी सुरक्षा इकाई सहित अन्य 70 सदस्ययी कर्मचारियों / स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
