उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल हल्द्वानी

यदि जनपद नैनीताल से किसी के परिजन *इजराइल में निवासरत/ यात्रा में है तो जानकारी दिये गये नम्बरों पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें।ssp प्रहलाद मीणा।

Spread the love

यदि जनपद नैनीताल से किसी के परिजन *इजराइल में निवासरत/ यात्रा में है तो जानकारी दिये गये नम्बरों पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें।ssp प्रहलाद मीणा।

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

 

*आवश्यक एवं महत्वपूर्ण*

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण में मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने किया पौधारोपण, “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को दी गति

*विदित है कि इजराइल एवं फिलिस्तीन के मध्य युद्व संघर्ष चल रहा है। फसे हैं

 

 

उक्त के दृष्टिगत यदि जनपद नैनीताल से किसी के परिजन *इजराइल में निवासरत/ यात्रा में हैं या फँसे हैं* उन्हें यदि *भारतीय दूतावास की मदद की आवश्यकता हो* तो उनके सम्बन्ध में आप निम्न बिन्दुओं पर जानकारी दिये गये नम्बरों पर उपलब्ध कराने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें 👉  निरंकारी मिशन : वृक्षारोपण से प्रकृति संरक्षण का अद्वितीय अभियान

 

 

● *आपातकालीन नंबर 112*
● *जनपद नैनीताल जनपद कन्ट्रोल रूम के नम्बर- 9411112979 एवं 05942-235847*

 

 

विवरण*
1- नाम-
2- पिता का नाम-
3- पता-
4- ई-मेल-
5- पासपोर्ट न0-
6- मोबाइल नम्बर- (जहॉ रह रहे हों)

यह भी पढ़ें 👉  “मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी से की शिष्टाचार भेंट”

*मीडिया सैल*
*पुलिस कार्यालय*
*जनपद नैनीताल*