उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

26 जनवरी को नैनीताल के DSA मैदान में भव्य गणतन्त्र दिवस परेड का आयोजन।

Spread the love

26 जनवरी को नैनीताल के DSA मैदान में भव्य गणतन्त्र दिवस परेड का आयोजन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

नैनीताल।
77वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद नैनीताल में गणतन्त्र दिवस परेड–2026 का भव्य एवं गरिमामय आयोजन 26 जनवरी 2026 (सोमवार) को DSA मैदान, मल्लीताल, नैनीताल में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन प्रक्रिया से आसान हुआ विवाह पंजीकरण।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयुक्त कुमाऊँ मण्डल श्री दीपक रावत प्रातः 11:00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान राष्ट्रध्वज को सलामी दी जाएगी तथा आकर्षक रैतिक परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें 👉  *भविष्य की पोस्ट पर हाईकोर्ट की पैनी नजर, ज्योति अधिकारी को सख़्त निर्देश* *धार्मिक भावना को आहत करने वाली सभी पोस्टों को हटाई जाय* *फ़िलहाल कुछ राहत भी*

कार्यक्रम का समय निर्धारण

  • परेड एलाईनमेंट – 10:30 बजे

  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल का आगमन – 10:40 बजे

  • जिलाधिकारी, नैनीताल का आगमन – 10:45 बजे

  • पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊँ रेंज का आगमन – 10:50 बजे

  • आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल का आगमन – 10:55 बजे

  • ध्वजारोहण – 11:00 बजे

  • रैतिक परेड प्रारम्भ – 11:05 बजे