उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

सरस आजीविका मेला 2025: सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने बिखेरी उत्तराखंडी संस्कृति की झलक

Spread the love

 

सरस आजीविका मेला 2025: सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने बिखेरी उत्तराखंडी संस्कृति की झलक

रोशनी पांडेप्रधान संपादक

सरस आजीविका मेला 2025 अंतर्गत शनिवार को सास्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के विभिन्न लोक कलाकारों द्वारा अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

 

 

शनिवार को आयोजित सास्कृतिक संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालाढूगी विधायक बंशीधर भगत एवं विधायक नैनीताल सरिता आर्या रहे। इन दोनों अतिथियों का मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारीयों द्वारा स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया। दोनों अतिथियों द्वारा सरस आजीविका मेले के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि महिला समूहों को आर्थिक रूप से मजबूत करने एवं उनके उत्पादों को बाजार तक पंहुचाने व उन्हें नई नई तकनीकी की जानकारी व लाभ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस मेले को आयोजित किया गया है।मेले से निश्चित रूप से हमारी महिला समूहों को आर्थिक लाभ मिल रहा है।
सास्कृतिक संध्या कार्यक्रम में उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गाईका मीना राणा, ख़ुशी जोशी, गोबिन्द दिगारी, सुरेश राजन सहित इन सभी कलाकारों की प्रस्तुति का दर्शकों द्वारा आनंद उठाया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारियों  को जनपदो में शिक्षा योजनाओं की ऑनरशिप लेने की हिदायत दी

 

 

सास्कृतिक संध्या के अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत लालकुंवा सुरेन्द्र लौटनी, प्रशासक ओखलकांडा कमलेश कैड़ा विभिन्न जनप्रतिनिधि सहित मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, परियोजना अधिकारी चन्दा फत्याल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, लोक कलाकार, दर्शक आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  *मुखानी पुलिस ने चार वारंटियों को किया गिरफ्तार।