राष्ट्रीय लोक अदालत में 1860 मामलों का निस्तारण, 7.55 करोड़ की समझौता धनराशि
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
माननीय जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल सुबीर कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय नैनीताल एवं बाड्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में दिनांक 14.12. 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
सुबीर कुमार माननीय जिला न्यायाधीश, जिला न्यायालय नैनीताल एंव बैंच के विद्वान अधिवक्ता उमेश चन्द्र काण्डपाल की पीठ द्वारा कुल 36 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें समझौता धनराशि मुव० रू0 1551000/-रही।
सुशील तोमर न्यायाधीश परिवार न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता तरूण कुमार चन्द्रा की पीठ द्वारा 14 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।
रवि प्रकाश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता हरेन्द्र सिंह की पीठ द्वारा 152 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 214400/-रू० समझौता धनराशि रही।
श्रीमती नेहा कुश्वाहा, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता कु० सरिता बिष्ट की पीठ द्वारा 274 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 4451237 रू0 समझौता धनराशि रही।
श्रीमती तनुजा कश्यप, सिविल जज (जू०डि०), जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता गिरीश चन्द्र जोशी की पीठ द्वारा 138 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब 2765755/- रू0 समझौता धनराशि रही।
श्रीमती रूचिका गोयल, प्रथम अपर सिविल जज (जू०डि०) जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्रीमती मुन्नी आर्या की पीठ द्वारा 177 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 613700/- रू० समझौता धनराशि रही एवं प्रीलीटीगेशन के 25 मामलों का निस्तारण कर मुब० 1150967/- रू0 समझौता धनराशि रही।
श्रीमती नीलम रात्रा, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश, दीवानी न्यायाल हल्द्वानी एवं बैच के विद्वान अधिवक्ता श्री पंकज सिंह की पीठ द्वारा 14 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 6643079/- रू० समझौता धनराशि रही।
धमेन्द्र कुमार सिंह, न्यायाधीश परिवार न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता भवान सिंह की पीठ द्वारा 10 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।
अखिलेश पाण्डे, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एवं वैच के विद्वान अधिवक्ता श्री अरूण कुमार सिंह की पीठ द्वारा 163 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 6633159/- समझौता धनराशि रही।
मोहित महेश, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता मो० आसिफ सिद्दीकी की पीठ द्वारा 184 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 10810123/- रू० समझौता धनराशि रही।
सुश्री गुलिस्ता अन्जुम प्रथम अपर सिविल जज / न्यायिक मजिस्ट्रेट, दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्रीमती हेमलता जोशी की पीठ द्वारा 102 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 5449236 रू0 समझौता धनराशि रही प्रीलीटीगेशन के 70 मामलों का निस्तारण कर मुब० 13408382/- रू0 समझौता धनराशि रही।
सयन सिंह अपर जिला जज, दीवानी न्यायालय रामनगर एवं बैच के विद्वान अधिवक्ता अश्विनी लटवाल की पीठ द्वारा 17 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 17839854/- समझौता धनराशि रही।