वोकल फॉर लोकल के साथ डांडिया नाइट्स का भव्य आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी रामनगर की रात
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
दिनांक 25/09/2025 दिन बृहस्पतिवार को अग्रवाल सभा रामनगर में डांडिया नाइट्स प्रोग्राम आयोजित किया गया। कार्बेट वूमेन क्लब टीम,पुष्कर सोसाइटी टीम,इनर व्हीलर्स टीम के सहयोग से इस कार्यक्रम ने भव्य रूप ले लिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रामनगर श्रीमती मंजू नेगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, सभी महिलाओं ने गरबा,डांडिया,लोक नृत्य की प्रस्तुति दी,कार्यक्रम की शुरुआत शिव तांडव,इस्कॉन रामनगर की टीम ने इस्कॉन हरिनाम संकीर्तन से शुरूआत की, तत्पश्चात महिलाओं के रूप सज्जा,श्रृंगार,डांडिया नाइट्स के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रायोजित किए गए, सामाजिक जनहित महिलाओं के सशक्तिकरण,महिला उत्थान को प्रबल बनाने के लिए लोक संस्कृति, को मजबूत बनाने के लिए हम सबका प्रयास रहा है, महिलाओं ने बच्चों ने प्रतियोगिता के साथ साथ सभी गानों पर जमकर डांडिया किया,कार्यक्रम में बच्चों के लिए टॉयज शॉप,हैंडमेड कला,उत्तराखंड में “वोकल फॉर लोकल” (Vocal for Local) पहल के तहत स्थानीय उत्पादों और शिल्पों को बढ़ावा दिया जाने, जिसमें हस्तशिल्प, पारंपरिक वस्त्र (जैसे हर्षिल की ऊनी शाल, स्थानीय कृषि उत्पाद (जैसे भंकोरा, झंगोरा और पहाड़ी मसाले शामिल,खाने पीने के सभी तरह के स्टॉल लगाए गए, सभी स्टाल ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया, कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि के रूप में नगर मंडल अध्यक्ष श्री भूपेंद्र खाती,पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन जोशी जी, ज्येष्ठ प्रमुख श्री संजय नेगी जी उपस्थित रहे, कार्बेट वूमेंस क्लब व पुष्कर सोसाइटी को डांडिया नाइट्स कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने हेतु शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम गुप्ता जी एवं अनुभा शर्मा जी ने किया व
मंच का संचालन एंकर रिम्पी बिष्ट व आरती मेहरोत्रा के द्वारा किया गया। इस मोके पर सलिल गुप्ता, पंकज अग्रवाल एडवोकेट, नेहा सिंघल,
अनिता रावत, हेमा जोशी, कल्पना जोशी, दीप्ति गोयल, सुच्ची बंसल, निधि जिंदल,
भावना कांडपाल, लता भंडारी, बेबी,यशोदा, आरती, नेहा, आकांशा , शिवांगी,अनिता,
