जरा हटके नैनीताल हल्द्वानी

उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने हल्द्वानी जेल का निरीक्षण किया।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

हल्द्वानी जेल का निरीक्षण करने पहुंचे उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी ने जेल में साफ-सफाई व कैदियों के लिए विभिन्न सुविधाओं को देखकर जेलर की पीठ थपथपाई। हल्द्वानी जेल के निरीक्षण पर पहुंचे वन विकास निगम के अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 1 साल में जेल में बहुत बेहतरीन कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि लगता ही नहीं कि वह जेल में आए हैं और कहा कि स्वच्छता के मामले में जेल मेरे घर से भी ज्यादा स्वच्छ है।

यह भी पढ़ें 👉  मतगणना को लेकर प्रशासन मुस्तैद, कार्मिकों की फौज को मिला प्रशिक्षण।

 

 

जेल के बैरक सहित शौचालय आदि सभी व्यवस्था एक दम चकाचक नजर आईं। वहीं उन्होंने जाते-जाते जेलर साहब के रिटायरमेंट के बाद भी उनके कार्यकाल बढ़ाने की बात कह डाली। बहरहाल जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा का कहना है कि 535 बंदी की क्षमता वाली जेल में अभी 1800 बंदी रह रहे हैं और एक एंबुलेंस की आवश्यक्ता है जिसके लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर नशे के खिलाफ सख्त अभियान, ऑटो चालक गिरफ्तार