उत्तराखंड जरा हटके नैनीताल

तामीर ग्रुप द्वारा भोटिया मार्केट ठंडी सडक के आस पास ग्रीन आर्मी में एक सफाई अभियान चलाया।

Spread the love

तामीर ग्रुप द्वारा भोटिया मार्केट ठंडी सडक के आस पास ग्रीन आर्मी में एक सफाई अभियान चलाया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान सम्पादक

नैनीताल – भोटिया मार्केट ठंडी सडक के आस पास ग्रीन आर्मी और तामीर ग्रुप द्वारा एक सफाई अभियान चलाया गया भोटिया मार्केट के पास आज लोगों द्वारा पार्टी करने का स्थान बन गया है कुड़ॆ का अम्बार लगा हुआ है लोग जाते जाते खा पि रहे है और रोड से निचे फ़ेकते जा रहे है अभियान में आज भोटिया मार्केट के पास भारी मात्रा में कुड़ा निकाला गया यहा भारी मात्रा में शराब कि बोतलें फ़ेकी गयी थी बहुत शर्म कि बात है कि पास हि मॆ माँ नयना देवी मन्दिर है लोग मन्दिर के ईतने पास शराब पिकर बोतलो को वही फ़ेक के चले जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  भगवान महावीर के सिद्धांत और उपदेश आज भी हैं प्रासंगिक - मुख्यमंत्री

 

और उन लोगों को कोई रोकने वाला नहीं एसे लोगो के खिलाफ चालानी कार्यवाही होनी चाहिए. साथ हि लोगों द्वारा भारी मात्रा में गन्दगी फैलाई जा रही है ..लोगों से निवेदन है कि आप जंगल में पार्टी करने जाओ बस अपना कुड़ा अपने साथ मै लेके आये ओर कुड़ॆ दान मै डाले और शहरवासियों से भी अपिल है कि हमें अपने शहर जंगलों को साफ रखना होगा अन्यथा वो दिन दूर नहीं की इनका अस्तित्व ही खत्म हो जाए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पीपलसाना में अफीम की खेती करने वाला उप प्रधान गिरफ्तार* *

 

आज के अभियान में ग्रीन आर्मी की टीम से गोविंद प्रसाद, सुरेश चन्द्रा, तनुज आर्य, राजेन्द्र प्रसाद, प्रियन्शु प्रसाद, ओर तामीर ग्रुप कि पुरी टीम मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हम देवभूमि उत्तराखंड के सांस्कृतिक मूल्यों और डेमोग्राफी को संरक्षित रखने हेतु संकल्पबद्ध सीएम धामी।