नकली आरपीएफ इंस्पेक्टर के रूप में वर्दी का दिखावा करने वाले ठग की गिरफ्तारी, मुजफ्फरनगर में चल रही ठगी के मामलों में एक और चौंकाने वाला खुलासा”
रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक
मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी की है जहां पुलिस ने नकली आरपीएफ इंस्पेक्टर बनकर लोगों पर अपनी वर्दी का रोब जमा कर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है आपको बता दें की तासीन चौधरी नाम का यह व्यक्ति वर्दी में रहकर नौकरीशुदा युवतियों पर अपनी वर्दी का रौब जमा कर उनसे दोस्ती कर लिया करता था और कई को शादी के नाम पर तथा कई को दोस्ती के नाम पर ठग लेता था इसके अलावा भी कई ठगी के मामले सामने आए हैं।
पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर इसके पास आरपीएफ का आई कार्ड आरपीएफ की वर्दी तथा ठगी में प्रयुक्त होने वाले और सामान पाए गए और सबसे बड़ी बात तो यह है की कई आरपीएफ कर्मी और पुलिस कर्मियों के साथ इसके ग्रुप फोटो भी मिले हैं।
क्षेत्राधिकार नई मंडी मुजफ्फरनगर हेमंत कुमार ने बताया कि इसके कई कारनामें सामने आ रहे हैं जिनकी जांच की जा रही है फिलहाल फर्जी दरोगा को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया गया है।