मेरठ उत्तर प्रदेश जरा हटके

गोकुलधाम सोसाइटी मेरठ में “भ्रष्टाचार मुक्त भारत जन आंदोलन” को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, जेएनयू में आयोजन की तैयारी

Spread the love

गोकुलधाम सोसाइटी मेरठ में “भ्रष्टाचार मुक्त भारत जन आंदोलन” को लेकर महत्वपूर्ण बैठक, जेएनयू में आयोजन की तैयारी

 

 

मेरठ, उत्तर प्रदेश |
भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सशक्त भारत निर्माण के उद्देश्य से मेरठ की गोकुलधाम सोसाइटी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में भ्रष्टाचार मुक्त भारत जन आंदोलन को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में पहुंचाने और करप्शन फ्री इंडिया संगठन की इकाइयों की स्थापना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  श्री बालाजी मंदिर में भक्तों ने किया सामूहिक हवन, शिव अभिषेक और आरती।

बैठक का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता भाई राजू भडाना जी ने किया। इस अवसर पर कई प्रबुद्धजनों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही:

🔹 प्रोफेसर शरद जायसवाल – जेएनयू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
🔹 शाहनवाज आलम – राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस पार्टी
🔹 प्रोफेसर डॉ. गोपाल कृष्ण – मेरठ मेडिकल कॉलेज
🔹 महबूब भाई, हेमंत प्रधान, रोहित चौधरी
🔹 तथा सामाजिक कार्यकर्ता बलराज हूंण जी

यह भी पढ़ें 👉  "SSP के निर्देश पर पंचायत चुनाव हेतु ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान घोषित"

बैठक में उपस्थित प्रो. शरद जायसवाल ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से दंगों और सामाजिक असंतोष जैसे विषयों पर गहन शोध कर रहे हैं। उन्होंने इस जन आंदोलन के उद्देश्यों की सराहना करते हुए जल्द ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में “करप्शन फ्री इंडिया” पर आधारित एक विशेष संगोष्ठी व जन संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की।

राजू भडाना जी ने कहा,

> “भ्रष्टाचार के खिलाफ यह आंदोलन केवल नारों का नहीं, बल्कि एक सामाजिक संकल्प का रूप ले चुका है। जब तक अंतिम गांव और अंतिम व्यक्ति तक यह संदेश नहीं पहुंचेगा, तब तक हमारी लड़ाई अधूरी है।”

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: निष्पक्ष मतगणना के लिए नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर।

 

इस कार्यक्रम को लेकर आमजन में खासा उत्साह देखा गया। आयोजकों ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में इस आंदोलन को गांव-गांव, गली-गली तक ले जाने की रणनीति तैयार की जा रही है।