मालधन उत्तराखंड क्राइम रामनगर

अवैध शराब ओर माफियाओं पर चलेगा नवनियुक्त चौकी प्रभारी का हंटर।

Spread the love

अवैध शराब ओर माफियाओं पर चलेगा नवनियुक्त चौकी प्रभारी का हंटर।

संवाददाता- सलीम अहमद साहिल

उत्तराखंड में अवैध नशे के गोरख धंधे ने उत्तराखंड की जवानी को पलीता लगाया है उत्तराखंड में बढ़ते नशे के काले कारोबार को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस एड़ी चोटी का जोर लगा रही है और कुछ हद तक कामयाबी हुई है उत्तराखंड में जिस तरीके से अवैध नशे के काले कारोबार ने अपने पर पसारे हैं। आने वाले समय में अगर अवैध नशे पर अंकुश नही लगा तो उत्तराखंड युवाओं की जवानी को बर्बाद कर सकता हैं पूरे उत्तराखंड में पुलिस अवैध नशे के काले कारोबार को रोकने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी के कुलशल नृतेत्व अवैध नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही चल रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड को मिला ईज ऑफ डूईंग कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित एकल खिड़की व्यवस्था के तहत  *Top Achievers*  श्रेणी का पुरस्कार।

 

 

 

आज नवनियुक्त चौकी इंचार्ज मालधन चौड़ आशिफ खान ने मालधन चौकी का कार्यभार संभालते ही अवैध नशे पर अंकुश लगाना अपनी पहली प्राथमिकता में रखा है साथ ही क्षेत्र में शांति भंग ओवरलोड वाहन ओवर, स्पीड वाहन, क्षेत्र में भय का माहौल पैदा करने वालों पर तुरंत कार्यवाही को अपनी प्रथमिकता बताया हुए कहाँ की क्षेत्र में किसी को दिक्कत होती है तो वो मुझसे सीदे बात कर सकता हैं।

यह भी पढ़ें 👉   अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान: एक गिरफ्तार, 20 लीटर शराब और 1000 लीटर लहन नष्ट"

 

 

 

आशिफ खान ने मालधन चौकी इंचार्ज का कार्यभार ग्रहण करते ही शाम को पुलिस बल के साथ पैदल मार्केट में घूमकर क्षेत्र में कानून व्यवस्था जा जायजा भी लिया। पुलिस को पैदल घूमते देख शाम के वक्त मार्केट में जो मनचले बाइको घूमते हैं उनमें भी भय का माहौल दिखाई दिया।