मालधन उत्तराखंड क्राइम रामनगर

पुलिस एवम राजस्व विभाग की उपस्थिति में वन विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।

Spread the love

पुलिस एवम राजस्व विभाग की उपस्थिति में वन विभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।

सुब्रत विश्वास- संवाददाता

शिवनाथपुर पश्चिमी बीट प्लाट सं-01 (आमपोखरा राजि) में दिनांक 04/09/2023 को अतिक्रमण बेदखली की कार्यवाही की गई।
यह कार्यवाही प्रातः 08 बजे से पुलिस एवम राजस्व विभाग की उपस्थिति में वन विभाग द्वारा शुरू की गई। कार्यवाही के अंतर्गत झोपड़ी को नष्ट करना तथा 3.5 हेक्टेयर क्षेत्रफल की सीमा पर अतिक्रमणकारी द्वारा बनाई गई तारबाड़ को जेसीबी द्वारा हटाया जाना शामिल था।

यह भी पढ़ें 👉  *जनपद में कानून का शिकंजा कसने को अपराध गोष्ठी में कड़े तेवर में दिखे एसएसपी प्रहलाद मीणा* *नशा, साइबर फ्रॉड व अवैध हथियार, अज्ञात महिला शिनाख्त पर सख्ती का आदेश* *हर थाने को जवाबदेह बनाकर अपराध पर नकेल कसने की तैयारी*

 

वन विभाग की ओर से उपप्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, प्रशिक्षु अधिकारी (सहायक वन संरक्षक) तथा प्रभाग के अंतर्गत चार राजियों (आमपोखरा, रामनगर, बैलपड़ाव, बन्नाखेड़ा) के वनक्षेत्राधिकारियों सहित स्टाफ उपस्थित था।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने साहित्यकार शैलेश मटियानी, गिरीश तिवारी, शेरदा अनपढ़, हीरा सिंह राणा, सोमवारी लाल उनियाल व  अतुल शर्मा को उत्तराखंड दीर्घकालीन साहित्य सेवी सम्मान से सम्मानित किया  

 

राजस्व विभाग की ओर से तहसीलदार तथा पुलिस विभाग की ओर से सीओ अपनी टीम के साथ उपस्थित थे, जिससे प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई।