मध्यप्रदेश क्राइम

पुरानी मार्कशीट लेने स्कूल गए छात्र को हेडमास्टर ने थप्पड़ जड़ दिए, छात्र की मां बचाने पहुंची, शिक्षक ने की बेशमी।

Spread the love

पुरानी मार्कशीट लेने स्कूल गए छात्र को हेडमास्टर ने थप्पड़ जड़ दिए, छात्र की मां बचाने पहुंची तो की शिक्षक ने की बेशमी।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

मध्य प्रदेश के रीवा में शिक्षा का मंदिर शर्मसार हो गया। पुरानी मार्कशीट लेने स्कूल गए छात्र को हेडमास्टर ने थप्पड़ जड़ दिए। बीच-बचाव करने पहुंचे छात्र के परिजनों ने हेडमास्टर की जमकर धुनाई कर दी।

 

इसी दौरान छात्र की मां की शिक्षक ने साड़ी खींच दी और महिला अर्धनग्न हो गई। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने हेडमास्टर और छात्र के परिजनों पर मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, कई घायल – शिक्षा मंत्री ने दिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश

 

 

मामला जिले के सेमरिया थाना इलाके का है. गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ। शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले एक स्कूल के हेडमास्टर के साथ छात्र के परिजनों ने लात-घूंसों से जमकर धुनाई कर की। घटना के दौरान हेडमास्टर लहूलुहान हो गए और खुद को बचाने के प्रयास में एक महिला की साड़ी पकड़ खींच ली। जिससे महिला अर्धनग्न अवस्था हो गई और पूरे घटनाक्रम में ही इसी अवस्था में लड़ती झगड़ती रही।

यह भी पढ़ें 👉  "भ्रामक प्रचार और धमकी देने वाला ब्लॉगर बिरजू मयाल गिरफ्तार

 

दरअसल, गोदहा गांव में स्थित शासकीय विद्यालय में अध्यनरत छात्र अपनी मार्कशीट लेने स्कूल गया था। किसी बात को लेकर हेडमास्टर श्रीकांत द्विवेदी ने छात्र को थप्पड़ जड़ दिया। इस बात से आक्रोशित छात्र के परिजनों ने श्रीकांत की लात घूंसों से धुनाई कर दी।

 

 

इसी दौरान झगड़े में मौजूद छात्र की मां भी बीच बचाव कर रही थी. लेकिन महिला की साड़ी को हेडमास्टर ने पकड़ खींच दी। जिससे साड़ी खुल गई और कपड़े फट गए। महिला निर्वस्त्र हो गई. मामला दोनों पक्षों से मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में कानून व्यवस्था ध्वस्त, पुलिस की लापरवाही से डरे ग्रामीण पुलिस की सुस्ती से बेखौफ बदमाश, दिनदहाड़े हमला और लूट

 

 

एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। हेडमास्टर ने छात्र को थप्पड़ मार दिया था जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने श्रीकांत की पिटाई की है। उसी दौरान महिला की साड़ी खुल गई थी। पुलिस ने आरोपी श्रीकांत पर धारा 294, 323, 506, 354 सहित एसटीएससी एक्ट की धाराओं पर मामला दर्ज किया है। वहीं शिक्षक की शिकायत पर भी छात्रा के परिजनों पर प्रकरण दर्ज हुआ है।