काशीपुर उत्तराखंड उधम सिंह नगर क्राइम

“एटीएम चोरी के आरोप में अन्तर्राष्ट्रीय शातिर आरोपी गिरफ्तार”

Spread the love

“एटीएम चोरी के आरोप में अन्तर्राष्ट्रीय शातिर आरोपी गिरफ्तार”

 

उधम सिंह राठौर  – प्रधान संपादक

एटीएम चोरी की घटना दिनांक 19.12.2023 में शातिर वांछित अभियुक्त इन्तेजार जो अपनी गिरफतारी से बचने के लिये अपने स्थान बदल रहा था को दिनांक 01.01.2024 को मुखविर की सूचना पर कि कुछ बाहरी व्यक्ति काशीपुर क्षेत्र में घटना करने आ रहे है को मुखविर की सूचना पर इन्तेजार को पुराना ढेला पुल के पास नाजायज अस्लाह और कारतूस के साथ गिरफतार किया गया उ0नि0 नवीन बुधानी की फ़र्द्ध बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नम्बर 004/2024 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एटीएम चोरी की धनराशि बरामद की गयी अभियुक्त के बताया कि उसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर काशीपुर , राजस्थान में कोठपुतली और चैमू तथा मथुरा में भी घटना कारित की है।
गिरफतार शुदा अभियुक्त
इन्तेजार पुत्र असगर निवासी ग्राम शाहपुर थाना गंगोही जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष
बरामदगी का विवरण
1- काशीपुर एटीएम चोरी की घटना से बरामदा 70 हजार रूपये
2- एक अदद तंमचा 12 बोर मय एक जिंदा कारतूस ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1- एफआईआर नम्बर 629/23 धारा 380/411/427/465/466/471 भादवि
2- एफआईआर नम्बर 633/23 धारा 395/412/34 भादवि
3- एफआईआर नम्बर 004/2024 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम
4- एफआईआर नम्बर 744/23 धारा 380/511 भादवि थाना चैमू राजस्थान
5- एफआईआर नम्बर 738/23 धारा 457/380 भादवि थाना कोठपुतली राजस्थान
यह भी पढ़ें 👉  डीआईजी कुमाऊं रेंज ने एसपी सिटी हल्द्वानी को पदोन्नति होने पर किया पदोन्नति बेच लगाकर अलंकृत *एसएसपी नैनीताल समेत नैनीताल पुलिस परिवार ने दी शुभकामनाएं*