कानपुर उत्तर प्रदेश क्राइम

तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक को मारी टक्कर हादसे में दो युवकों की हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Spread the love

तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक को मारी टक्कर हादसे में दो युवकों की हुई मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

कानपुर के घाटमपुर में तेज रफ्तार डंपर ने ओवरटेक करते हुए बाइक सवार को सामने से टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार हेड कांस्टेबल समेत उसके साथी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे से वाहनों को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है।पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार, घाटमपुर थाना क्षेत्र के स्योढारी गांव निवासी संतोष कुमार (55) यूपी पुलिस ने हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वह उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद कोतवाली में तैनात थे।

घर पर पत्नी शकुंतला अपने दो बेटे आयुष और अभय के साथ रहती थी। पत्नी शकुंतला ने बताया की उनका बड़ा बेटा आयुष कानपुर में रहकर कोचिंग करके तैयारी कर रहा है। रविवार को संतोष ड्यूटी से घर लौट रहे थे। वो कानपुर में अपने बेटे आयुष से मिलकर वापस अपने साथी बटाईदार के साथ आ रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे 01 व्यक्ति को 108 पाउच अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार।

घाटमपुर नगर स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर के पास पहुंचे ही थे। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने ओवरटेक करते हुए बाइक सवार को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में हेड कांस्टेबल समेत बटाईदार की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची।

पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया की परिजनो को सूचना देने के साथ दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। यहां पर इकट्ठा हुए लोगों ने हाइवे पर डिवाइडर बनवाने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाकर यातयात बहाल कराया है। इस दौरान हाइवे पर लगभग 20 मिनट यातायात ठप रहा।