केदारनाथ उत्तराखंड क्राइम

गौरीकुंड में देर रात, होटल में सिलेंडर फटने से क्षेत्र में मची अफरा-तफरी,जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस, आदि मौके पर पहूँचे।

Spread the love

गौरीकुंड में देर रात, होटल में सिलेंडर फटने से क्षेत्र में मची अफरा-तफरी,जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस, आदि मौके पर पहूँचे।

उधम सिंह राठौर –  सम्पादक

केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में मंगलवार देर रात हादसा हो गया। यहां एक होटल में सिलेंडर फट गया। इस दौरान कई दुकानें इसकी चपेट में आ गई। वहीं, आग फैलती देख क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान होई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड पंकज राणा एवं सहायक सेक्टर अधिकारी भरत सिंह चौहान ने आपदा कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, वाईएमएफ एवं डीडीआरएफ मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  कॉर्बेट नगरी में अवैध पार्किंग का जंगलराज . पर्यटन की आड़ में अवैध पार्किंग, प्रशासन मौन  रिसोर्ट का का फुटपाथ पर कब्ज़ा, जनता बेहाल . कॉर्बेट में अवैध पार्किंग धंधा, अधिकारियों की मिलीभगत उजागर

 

सभी के सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया एवं होटल व आस-पास मौजूद यात्रियों को अलर्ट कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि खाना बनाते वक्त आशुतोष सेमवाल की दुकान में सबसे पहले आग लगी। इसके बाद आग अन्य दुकानों से फैलती हुई सिलेंडर तक जा पहुंची जहां एक के बाद एक तीन सिलिंडर फट गए।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने किया वेटरन्स फुटबॉल फाइनल का शुभारम्भ।

 

आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि आग के कारण होटल एवं कुछ यात्रियों का समान भी जल गया है। यात्री एवं होटल कर्मचारी सुरक्षित हैं। धमाके की आवाज सुनते ही सभी होटल से दूर भाग गए थे। राजवार ने बताया कि पुलिस ने सिलिंडर फटने समेत पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।