कालागढ़ जरा हटके

कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत वॉलेण्टरी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स का तीन-तीन दिवसीय मानव वन्यजीव संघर्ष व क्षमता विकास से सम्बन्धित दो कार्यशाला दिनांक- 22.03.2023 से कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़ में आयोजित की गयी।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

कार्बेट टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत वॉलेण्टरी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स का तीन-तीन दिवसीय मानव वन्यजीव संघर्ष व क्षमता विकास से सम्बन्धित दो कार्यशाला दिनांक- 22.03.2023 से कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़ में आयोजित की गयी। कार्यशाला के प्रथम चरण में ढेला रेंज के अन्तर्गत ईको विकास समिति ढेला सावल्दें पूर्वी, सावल्दे पश्चिमी, देवीपूर वासीटीला, मनोरथपुर वासीटीला, लालूपुर वासीटीला, सेमलखलियां एवं हाथीडंगर के कुल 18 वॉलेण्टरी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स के सदस्यों को दिनांक – 22 व 23 मार्च, 2023 को मानव-वन्यजीव संघर्ष व क्षमता विकास सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया तथा दिनांक – 24 मार्च 2023 को कैण्टर द्वारा ढिकाला में एक दिवसीय भ्रमण कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बाल दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन।

 

 

द्वितीय चरण में सर्पदूली, बिजरानी व कालागढ़ रेंज के अन्तर्गत ईको विकास समिति एवं समीपवर्ती ग्रामों जैसे- आमडन्डा खत्ता, रिगोड़ा खत्ता, ढिकुली, हिम्मतपुर डोटियाल, मीरापुर, मालोनी, कल्लूवाला एवं लालबाग के कुल – 18 वॉलेण्टरी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स के सदस्यों को दिनांक- 24 व 25 मार्च 2023 को उक्त प्रशिक्षण दिया गया। दिनांक- 26 मार्च 2023 को इन सदस्यों को ढिकाला में एक दिवसीय भ्रमण कराया जायेगा। इस प्रशिक्षण में डा० शालनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, रोकेश कुमार भट्ट, वन क्षेत्राधिकारी, कालागढ़, संदीप गिरी, वन क्षेत्राधिकारी, ढेला रेंज, श्रीमती संचिता वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, झिरना रेंज, विकास रावत, वन क्षेत्राधिकारी, सोनानदी रेंज, इन्द्र सिंह बिष्ट, वन क्षेत्राधिकारी, कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र, कालागढ़, कमलेश रावत, उप वन क्षेत्राधिकारी, प्रशिक्षण केन्द्र, हरीश चन्द्र सुन्दरियाल, वन दरोगा, प्रशिक्षण केन्द्र, राजेश भट्ट, पक्षी विशेषज्ञ, जी०पी० भटनागर, से० नि० अध्यापक, कालागढ़, डा० देवेन्द्र सिंह, प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कालागढ़ के द्वारा कार्यशाला में निधारित विषयों में व्याख्यान व प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में उपस्थित सभी प्रतिभागियों द्वारा उक्त प्रशिक्षण से लाभ उठाया गया एवं भविष्य में भी वॉप्लेटरी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स के कौशल विकास हेतु इस प्रकार के कार्यशाला आयोजित करने का अनुरोध किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय प्रेस दिवस: "प्रेस की बदलती प्रकृति" पर नैनीताल में विचार गोष्ठी

 

 

प्रथम चरण

ढेला रेंज के अन्तर्गत ईको विकास समिति-

• ढेला

सावल्दें पूर्वी,

सावल्दे पश्चिमी

देवीपूर वासीटीला मनोरथपुर वासीटीला

लालूपर वासीटीला

सेमलखलियां

यह भी पढ़ें 👉  जनसुनवाई में त्वरित न्याय: दिव्यांग पिंटू सागर को मिला नया ई-रिक्शा

हाथीडंगर

द्वितीय चरण

 

 

सर्पदूली, बिजरानी व कालागढ़ रेंज के अन्तर्गत ईको विकास समिति एवं समीपवर्ती ग्रामों-

आमडन्डा खत्ता

रिगौढा खत्ता

ढिकुली

हिम्मतपुर डोटियाल

मीरापुर • मालोनी

कल्लूवाला

लालबाग

प्रशिक्षण के दौरान वॉलेण्टरी विलेज प्रोटेक्शन फोर्स के 36 प्रशिक्षणार्थियों को निम्न विषयों का प्रशिक्षण प्रदान

किया गया:-

कार्बेट टाइगर रिजर्व का परिचय

वनाग्नि रोकथाम हेतु सामुदायिक भूमिका

वनाग्नि रोकथाम आधुनिक तकनीक का उपयोग

संरक्षित तथा आरक्षित वनों के प्रकार

वन एवं वन्यजीवों का महत्व

वन्यजीव प्रबन्धन में घास चौड़ का महत्व

कृषि फसलों, मवेशी एवं मानव क्षति कारण एवं निवारण बाघ / गुलदार का नरभक्षी होना- कारण एवं उपचार

सर्प परिचय, व्यवहार एवं सर्प रेस्क्यू

प्राथमिक उपचार