जरा हटके मालधन

बालिकाओं को जागरूक करते हेतु पुलिस ने दी गोराशक्ति ऐप के साथ, पुलिस हेल्पलाइन नम्बरो की जानकारी।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय    प्रधान संपादक

रामनगर के ग्रामीण क्षेत्र मालधन में राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज मालधन चौड़ की अध्यापिकाओं ने किया कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन अधिवक्ता ने क़ानून का महत्व हमारी ज़िंदगी कितना महत्वपूर्ण हैं कि विस्तार से जानकारी दी साथ ही गोष्ठी में पहुँचे पत्रकरो ने बताया कि पत्रकारो को संविधान का चौथा स्तंभ कहा जाता है समाज की सेवा और महत्वपूर्ण समस्याओं को बुराइयों को अपनी ओर अपने परिवार की जान की परवाह किये बगैर उजागर करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस में युवा संसद तरुण सभा प्रतियोगिता आयोजित

 

 

 

साथ ही मालधन चौकी पुलिस ने महिलाओं के लिए बनाए गए पुलिस हेल्पलाइन नम्बरो बताते हुए गोराशक्ति ऐप के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि बालिकाओं को अगर कॉलेज आते जाते रास्ते मे या कही भी मनचले आसामाजिक तत्व परेशान करते हैं तो इसकी सूचना पुलिस हेल्पलाइन नम्बरो पर करे साथ ही गोराशक्ति ऐप दे पुलिस तत्काल ही आपकी सहायता करेगी।