कालागढ़ जरा हटके

कार्बेट टाइगर रिजर्व व कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु एक दिवसीय “मानव-वन्यजीव संघर्ष” कार्यशाला आयोजित की।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान सम्पादक

आज दिनांक: 28 जनवरी 2023 को कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र में वन आरक्षी प्रशिक्षण 2022 (द्वितीय सत्र) के प्रशिक्षुओं एवं कार्बेट टाइगर रिजर्व व कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु एक दिवसीय “मानव-वन्यजीव संघर्ष” कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में डा. धनंजय मोहन, प्रमुख वन संरक्षक / महानिदेशक वानिकी प्रशिक्षण एवं कौशल विकास तथा वन प्रबन्धन एवं अनुसंधान, देहरादून, डा० धीरज पाण्डेय, फील्ड डायरेक्टर, कार्बेट टाइगर रिजर्व, डा० आकाश वर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक, उत्तराखण्ड वन विकास निगम, डा० देवेन्द्र पुण्डीर, डी०एल०एम०, उत्तराखण्ड वन विकास निगम,  संजय सोधी, तितली ट्रस्ट, देहरादून के द्वारा उत्तराखण्ड के अन्तर्गत “मानव-वन्यजीव संघर्ष” के विभिन्न आयामों व इस समस्या के विभिन्न समाधानों व इसके न्यूनीकरण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग ¼UERC½ में अध्यक्ष के रूप में  मदन लाल प्रसाद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 

 

कार्बेट टाइगर रिजर्व के लैण्डस्केप में गत वर्षो में बढ़ रहें मानव – बाघ संघर्ष की घटनाओं के कारण व उनके न्यूनीकरण के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा की गयी तथा वनों के समीप रह रहे ग्रामों में जन-जागरूकता के माध्यम से स्थानीय निवासियों का व्यवहार परिवर्तन कर संघर्ष की घटनाओं को कम किये जाने की सम्भावना पर भी विचार किया गया। इस विषय पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा गम्भीर चर्चा की गयी एवं टिहरी तथा नरेन्द्र नगर के “लिविंग विद लैपर्ड” कार्यक्रम के अनुभवों को भी प्रतिभागियों के साथ साझा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस के नैनीताल जिले से सेवानिवृत्त हो रहे 06 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित।

 

 

इसके अतिरिक्त हाथी, बन्दर, गुलदार, भालू व जंगली सूअर आदि से सम्बन्धित मानव वन्यजीव संघर्ष न्यूनीकरण के विषय में भी विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यशाला में अमित ग्वासीकोटी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी उप प्रभाग डा. शालनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़ उप प्रभाग, हरीश नेगी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, सोनानदी उप प्रभाग, डा. दुष्यन्त शर्मा, पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व, राजेश भट्ट, पक्षी विशेषज्ञ एवं कार्बेट टाइगर रिजर्व व कालागढ़ टाइगर रिजर्व, प्रभाग के सभी रेंज अधिकारियों व स्थानीय स्टाफ के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में कार्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केन्द्र के 29 प्रशिक्षुओं सहित लगभग 95 अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें 👉  पेयजल और सीवर लाइन कार्यों की जांच: आयुक्त ने दिए समयबद्धता के निर्देश