उत्तर प्रदेश जरा हटके

मुजफ्फरनगर की मैजिक डांस एकेडमी ने उत्तराखंड में मचाई धूम

Spread the love

मुजफ्फरनगर की मैजिक डांस एकेडमी ने उत्तराखंड में मचाई धूम

रोशनी पांडे प्रधान संपादक

मुजफ्फरनगर( ) प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड मैजिक डांस अकैडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा ने जानकारी देते बताया कि मुजफ्फरनगर गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी के सभी 7 डांसर उत्तराखंड डांस सिंगिंग कंपटीशन में विजय घोषित किए गए जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले डांसरों में शगुन, रौनक, कायरा, कौशिकी ,कशिश तथा द्वितीय स्थान पाने वालों में सुहानी और परी रहे, मुजफ्फरनगर के मैजिक डांस एकेडमी की उत्तराखंड में आभार सफलता का समाचार जैसे ही जनपद मुजफ्फरनगर में आया जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई ग्रुप के सभी सदस्यों ने मैजिक डांस एकेडमी के व्हाट्सएप ग्रुप पर बधाई शुभकामनाएं संदेश भेजें इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों पदाधिकारी व सदस्यों ने भी मैजिक डांस अकैडमी मोहन अरोरा व उनकी पूरी डांस टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी हैं

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंच प्रदेश में अतिवृष्टि की जानकारी ली