बरेली उत्तर प्रदेश जरा हटके

“बरेली में रेलवे कर्मचारियों का महायज्ञ: प्रधानमंत्री ने श्रमदान अभियान की शुरुआत की”

Spread the love

“बरेली में रेलवे कर्मचारियों का महायज्ञ: प्रधानमंत्री ने श्रमदान अभियान की शुरुआत की”

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

बरेली 30 सितम्बर, 2023ः प्रधानमंत्री, भारत सरकार, श्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल द्वारा 1 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10 बजे से 1 घंटे का ’श्रमदान महायज्ञ’ में मंडल के सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, रेलवे कालोनियों, चिकित्सा इकाईयों, कार्यालयों, लोको शेड, ट्रेन सेट शेड, लाबियों, विश्रामालय कक्षों, प्रतीक्षालय कक्षों एवं प्रशिक्षण केन्द्रों इत्यादि स्थानों पर नामित किये गये वरिष्ठ रेल अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा 205 स्थानों पर साफ-सफाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  . राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में तेजी: कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी और इंदिरा गांधी स्टेडियम का किया निरीक्षण

 

मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने सभी रेल अधिकारियों, कर्मचारियों, रेल यात्रियों, रेल उपयोगकत्र्ताओं एवं स्थानीय जनता से अपील की है कि रेलवे द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान से जुड़े तथा देश को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंति से पूर्व ही अपनी सच्ची श्रद्धांजली अर्पित करें। ज्ञातव्य हो कि उक्त स्वच्छता अभियान की सम्पूर्ण जानकारी स्वच्छता ही सेवा पोर्टल एच.एच.टी.पी.एस.ः//——— पर प्राप्त कर सकते हैं तथा अपने आस-पास के इवेंट का स्थान एवं इवेंट को-आर्डिनेटर के कन्टैक्ट नम्बर के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को योजनाओं की समयबद्धता से पूर्णता की सख्त हिदायत दी, लागत वृद्धि पर ध्यान केंद्रित

 

मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर , अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री राजीव अग्रवाल बरेली सिटी रेलवे स्टेशन पर सहित सभी शाखा अधिकारियों, पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी अपनेे-अपने नामित स्टेशनों पर श्रमदान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षांत समारोह: मेधावियों का सम्मान