भीमताल उत्तराखंड जरा हटके

भीमताल में जिला न्यायाधीश के तत्वाधान में जंगलिगांव सत्यापन अभियान प्रारम्भ किया गया

Spread the love

भीमताल में जिला न्यायाधीश के तत्वाधान में जंगलिगांव सत्यापन अभियान प्रारम्भ किया गया।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार माननीय जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुजाता सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को पंचायतघर जंगलियागंाव भीमताल में बहुउददेशीय शिविर साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष जिला विधिक सेवा श्रीमती सुजाता सिंह ने मुख्य रूप से बालिकाओं के शिक्षा के विषय पर आम जनमानस को अधिक से अधिक बालिकाओं को शिक्षित किये जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज वर्तमान में महिलायें हर क्षेत्र मंे कार्य कर रही है। हम बालिकाओं को शिक्षित करेंगे तो समाज के साथ ही देश भी विकास के पथ पर अग्रसर होगा। उन्होंने सभी से बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  22 साल बाद पाटकोट में फिर से शुरू हुआ सिंचाई नहर निर्माण, कृषि भूमि को मिलेगा नया रंग

 

 

शिविर में अध्यक्ष श्रीमती सिंह द्वारा पात्र दिव्यांग को व्हील चेयर प्रदान किये गये साथ ही शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर साक्षरता एवं विधिक की जानकारी दी गई। जिसका अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निरीक्षण भी किया गया।

 

 

शिविर में शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी ने शिक्षा के सम्बन्ध में, सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूनम रावत द्वारा विकास खण्ड भीमताल में समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही वृद्वा पेंशन, विधवा पेेंशन, विकलांग पेंशन, विवाह अनुदान योजनाओं की जानकारी दी। खण्ड विकास अधिकारी केएन शर्मा द्वारा मनरेगा तथा ब्लाक सम्बन्धी योजना, बाल विकास समिति कंचन भण्डारी, पुलिस विभाग द्वारा महिला हैल्पलाईन,सत्यापन, पुलिस एक्ट, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के लिए सरकार द्वारा जनकल्याण योजनाओं के बारें मे बताया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की बड़ी राहत: जल और सीवर सरचार्ज माफी की अवधि बढ़ी

 

 

 

शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा 25 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण किया गया। शिविर मे वृद्वा पेंशन, आयुष्मान कार्ड बनाये गये साथ ही विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिल सुधारीकरण, पशुपालन विभाग द्वारा पशुओ की बीमारी की जानकारी तथा औषधि वितरण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया तथा स्टाल लगाकर कानूनी ज्ञान माल पुस्तकों का वितरण भी किया गया। शिविर में मां सरस्वती लोक सांस्कृतिक कला समिति द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से नशे से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएस श्रीमती राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षा कार्यों में गुणवत्ता एवं समयबद्धता को गम्भीरता से लेने की सख्त हिदायत दी

 

 

———————
जिला सूचना अधिकारी नैनीताल 05946-220184