काशीपुर जरा हटके

“सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज, काशीपुर में अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ।

Spread the love

“सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज, काशीपुर में अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ।

रोशनी पांडेय – प्रधान संपादक

सत्येंद्र चंद्र गुड़िया लॉ कॉलेज, काशीपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि श्री सचिन कुमार पाठक, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उधम सिंह नगर, विशिष्ट अतिथि  उमेश जोशी वरिष्ठ सदस्य, स्थाई लोक अदालत, एडवोकेट  अमरीश अग्रवाल अपर जिला शासकीय अधिवक्ता, काशीपुर और डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय उप प्राचार्य ,चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय, काशीपुर में कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी और मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित करके वह दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि  सचिन कुमार पाठक का स्वागत डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया तथा  उमेश जोशी का स्वागत एस सी गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के निर्देशक डॉक्टर केवल कुमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया तथा  अमरीश अग्रवाल का स्वागतएस सी गुड़िया लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर एन सिंह ने पुष्प कुछ प्रदान कर किया एवं डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय का स्वागत डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश

 

इस अवसर पर  सचिन कुमार पाठक जी ने अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की महत्ता को बताते हुए यह कहा कि स्वस्थ और सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए हम सभी को अपनी कर्तव्यों का भी पालन करना होगा समाज में अपनी सहभागिता बढ़ानी होगी। विशिष्ट अतिथि  उमेश जोशी  अमरीश अग्रवाल और डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय तथा एडवोकेट कामिनी श्रीवास्तव, एडवोकेट आकिब डॉक्टर आर एन सिंह प्राचार्य लॉ कॉलेज,  आशुतोष कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर लॉ कॉलेज ने भी लोकतंत्र की महत्ता को प्रकट किया और कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में केवल अधिकारों की बात करना बेमानी होगी क्योंकि जब हम अधिकारों की बात करते हैं तब इस समय हमें अपने कर्तव्यों और दायित्वों पर भी ध्यान देना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  विजन उत्तराखण्ड @2047: मुख्य सचिव ने विकास के लिए नई नीतियों पर जोर दिया

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर द्वारा इस कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी जिसमें आशीष जोशी प्रथम स्थान पर रहे जबकि प्रियंका कांडपाल और सुरभि न क्रमशः द्वितीय और तृतीय तृतीय स्थान प्राप्त किया। माननीय सचिव के द्वारा इन छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग में प्रिया चौधरी प्रथम स्थान पर रही और इन्हें भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।सत्येन्द्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज के निदेशक (प्रशासन) श्री पीके बक्शी, लॉ कॉलेज के रजिस्ट्रार  सुधीर दुबे एवं सभी फैकल्टी एवं स्टाफ करने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में हर्ष व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  सुशासन सप्ताह के तहत "प्रशासन चला गाँव की ओर" शिविर का आयोजन