बैकुण्ठ_चतुर्दशी_मेले को #शान्तिपूर्ण व #सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर_पुलिस_अधीक्षक_कोटद्वार द्वारा समस्त पुलिस बल को किया गया ब्रीफ
रोशनी पांडे प्रधान संपादक
#महामहिम_राज्यपाल_महोदय के श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल आगमन एवं #बैकुण्ठ_चतुर्दशी_मेले को #शान्तिपूर्ण व #सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत #अपर_पुलिस_अधीक्षक_कोटद्वार द्वारा समस्त पुलिस बल को किया गया #ब्रीफ।
#ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को #कर्तव्य_निष्ठ होकर #ईमानदारी से #चौकस ड्यूटी करने के दिये #निर्देश।
आज दिनाँक 25.11.2023 को महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तराखण्ड लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) #_गुरमीत_सिंह के बैकुण्ठ चतुर्दशी मेला श्रीनगर का शुभारम्भ करने के दृष्टिगत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी #श्रीमती_श्वेता_चौबे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी द्वारा श्रीनगर में वी.वी.आई.पी. ड्यूटी एवं मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।