उत्तराखंड जरा हटके

“छात्राएं सुरक्षित रहेंगी”—कुसुम कण्डवाल का सख्त संदेश, वायरल वीडियो पर तुरंत जांच के आदेश

Spread the love

“छात्राएं सुरक्षित रहेंगी”—कुसुम कण्डवाल का सख्त संदेश, वायरल वीडियो पर तुरंत जांच के आदेश

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

पिथौरागढ़। बेरीनाग महाविद्यालय में प्राध्यापक द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के गंभीर और शर्मनाक आरोप सामने आने के बाद उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग सक्रिय हो गया है। मामला तब सामने आया जब एक पीड़ित छात्रा ने लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी प्राध्यापक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  परिष्कृत प्रेस नोट – मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर पवन बर्त्वाल की भेंट

वायरल वीडियो और शिकायत का संज्ञान लेते हुए महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने इसे अत्यंत गंभीर मामला बताते हुए जिलाधिकारी पिथौरागढ़ से फोन पर त्वरित, प्रभावी और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने साफ कहा—

“छात्राओं की गरिमा और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। दोषी पाए जाने पर कानून के तहत सख्त से सख्त दंड सुनिश्चित किया जाए।”

यह भी पढ़ें 👉  पीआरएसआई डेलीगेशन ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट, देहरादून में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए दिया आमंत्रण

कण्डवाल ने कहा कि ऐसी घटनाएँ शिक्षण संस्थानों के पवित्र वातावरण को कलंकित करती हैं और छात्राओं में असुरक्षा का माहौल पैदा करती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कॉलेज जैसे स्थान जहां सुरक्षित वातावरण की अपेक्षा होती है, वहाँ इस प्रकार की हरकतें न केवल संस्थान की साख को ठेस पहुँचाती हैं बल्कि छात्राओं के मनोबल पर भी गहरा प्रभाव डालती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कर विभाग की धुआंधार कार्रवाई: होटल, रिसॉर्ट व व्यापारियों से करोड़ों की रिकवरी।

इस बीच, महाविद्यालय प्रशासन ने पीड़िता को पूर्ण सुरक्षा, सहयोग और मानसिक संबल प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

महिला आयोग अध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि आयोग पूरे प्रकरण पर लगातार निगरानी रखेगा, और जांच में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।