महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलव चन्द्रवीर रमण ने लोको शेड इज्जतनगर का भी निरीक्षण किया।
उधम सिंह राठौर – सम्पादक
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
बरेली 28 अगस्त, 2023ः महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे चन्द्रवीर रमण ने अपने एक दिवसीय इज्जतनगर मंडल दौरे के दौरान मंडल रेलवे चिकित्सालय, इज्जतनगर में मंडल के कार्मिक विभाग के सौजन्य से दृष्टिबाधित रेल कर्मचारियों हेतु कम्प्यूटर कार्यशाला का उद्घाटन फीता काटकर किया। मंडल चिकित्सालय में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात् कम्प्यूटर संचालन का सराहनीय प्रदर्शन किया गया। जिसकी महाप्रबंधक सहित मुख्यालय गोरखपुर से आये सभी विभागाध्यक्षों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। तत्पश्चात् चिकित्सालय सहायक अनिल कुशवाहा, कार्मिक कार्यालय के श्री बबलू अंसारी एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के कार्मिक विभाग के श्री भानू चतुर्वेदी से महाप्रबंधक रुबरु हुए और उनके द्वारा ग्रहण किया गया कम्प्यूटर ज्ञान के बारे में जाना। विदित हो कि उक्त तीनों अभ्यर्थियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है तथा 10 और अभ्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाना है।
पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन (नरवो), गोरखपुर की अध्यक्ष श्रीमती शिवानी सिंह ने मंडल चिकित्सालय परिसर में रोगियों के लाभार्थ नवनिर्मित जलपान गृह का उद्घाटन फलक का अनावरण एवं फीता काटकर किया। तत्पश्चात् उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन इज्जतनगर के सौजन्य से रेल कर्मचारियों के बच्चों के नेत्र परीक्षण शिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस शिविर में 20 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया। जिसमें एक बच्चा दोनों नेत्रों में मोतिया बिन्द, एक बच्चा बर्णान्धता एवं 11 बच्चें दृष्टि रोग से ग्रसित पाये गये, जिनको तदानुसार उपचार प्रदान किया गया। इस अवसर पर नरवो की पदाधिकारी एवं सदस्यायें उपस्थित थीं।
महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलव चन्द्रवीर रमण ने लोको शेड इज्जतनगर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डब्ल्यू.ए.पी. 7 अरिहन्त को हरी झंडी दिखाकर रेल सेवा में समर्पित किया। शेड के कर्मचारियों को बधाई देते हुए महाप्रबंधक श्री चन्द्रवीर रमण ने रुपये पच्चीस हजार का सामूहिक पुरस्कार से सम्मानित किया तथा शेड के कर्मचारियों से कहा कि वे सच्ची कत्र्तव्य निष्ठा से अपने कार्यों का निस्पादन करें एवं कार्य संपादन के दौरान किसी प्रकार का शार्टकट तरीका न अपनाये। शेड के निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने साफ्टवेयर फार लोकोमोटिव एसेट मैनेंजमेंट (एस.एल.ए.एम.) का उद्घाटन किया। शेड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेंटो ग्राफ अनुभाग इलेक्ट्रिक टेस्ट बेंच एवं बोगी शाॅप, ओवर हालिंग अनुभाग आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। शेड के सभाकक्ष में वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टी.आर.एस. एवं परिचालन) श्री विनीत कुमार ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से शेड के क्रियाकलापों की विस्तृत जानकारी दी। महाप्रबंधक ने लोको विफलताओं में कमी आने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा सुझाव दिया की शेड के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी लोको अनुरक्षण के दौरान यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्य ठीक तरह से सम्पन्न किये जा रहे हैं अथवा नहीं। उन्होंने शेड के क्रिया कलापों पर संतोष व्यक्त किया।
ट्रेन सेट डिपो, सी.बी.गंज के निरीक्षण के दौरान डेमू कोचो के आई.ओ.एच. से संबंधित सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने हैवी रिपेयर शाॅप में स्थापित की गई क्रेनों एवं पिट ह्वील लेथ मशीन का भी उद्घाटन किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से आये प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी श्री मुकेश महरोत्रा, प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अतीक अहमद, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री विपिन कुमार सिंह, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री रंजन यादव, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री संजीव सिंहल, सचिव/महाप्रबंधक श्री आनंद ऋषी श्रीवास्तव सहित मंडल की ओर से मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री राजीव अग्रवाल एवं शाखा अधिकारी उपस्थित थे।