उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

हल्द्वानी में सरस आजीविका मेले का समापन, लोकल उत्पादों को मिली नई पहचान।

Spread the love

हल्द्वानी में सरस आजीविका मेले का समापन, लोकल उत्पादों को मिली नई पहचान।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

हल्द्वानी के एमबी मैदान में आयोजित दस दिवसीय सरस आजीविका मेला 2025 का सोमवार को भव्य समापन हुआ। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रामनगर विधायक श्री दीवान सिंह बिष्ट ने प्रतिभाग किया और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

स्थानीय उत्पादों को मिली नई पहचान
मुख्य अतिथि श्री दीवान सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा इस मेले को एक अभियान के रूप में संचालित किया गया है, ताकि स्वयं सहायता समूहों, हस्तशिल्पियों और कारीगरों के लोकल उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो।

यह भी पढ़ें 👉  शराब के नशे में वाहन चला रहा चालक गिरफ्तार, सवारियों पर भी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य “आत्मनिर्भर भारत” और “वोकल फॉर लोकल” अभियान को बढ़ावा देना है। प्रधानमंत्री द्वारा ग्रामीण महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने के संकल्प को भी यह मेला साकार कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हाथ मिलाकर, पीठ थपथपाकर सीएम को शाबाशी

स्थानीय उत्पादों को बाजार और स्वरोजगार को बढ़ावा
उन्होंने कहा कि सरस मेला न केवल स्थानीय उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराता है बल्कि स्वयं सहायता समूहों और स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए रोजगार का एक बड़ा माध्यम भी बनता है। इस तरह के आयोजन विभिन्न राज्यों के उत्पादों को एक ही मंच पर लाकर लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में रंगभरी एकादशी पर निकला राधा-कृष्ण का भव्य डोला।

समापन अवसर पर विधायक बिष्ट ने स्टॉलों का भ्रमण किया और खरीदारी भी की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति और उत्पादों को जानने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी गोस्वामी, एपीडी चंदा फर्त्याल सहित कई अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।