*SSP NAINITAL ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक*
*अधिनस्थो से कहा–हमारा उद्देश्य जनता की सेवा, पीड़ितों को न्याय दिलाना है प्राथमिकता*
*समीक्षा बैठक से पूर्व सेवानिवृत्त हो रहे 03 पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित, दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं*
●●●●●●●●●●●●●●●●
उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक
आज दिनाँक 30.04.2024 को * प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा* पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी स्थित सभागार में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी/शाखा प्रभारियों के साथ *मासिक अपराध गोष्ठी* की गई।
गोष्ठी से पूर्व नैनीताल जनपद से सेवानिवृत्त हो रहे *03 पुलिस कर्मियों* को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देकर विदाई दी गई। उनसे विभागीय अनुभवों को जाना तथा स्वास्थ्य जीवनचर्या का पालन करने को कहा गया।
💐 सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों का विवरण निम्नवत है-
▪️ * जसवीर सिंह उपनिरीक्षक ना०पु०* (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति)।
▪️ * जीवन चंद्र मिश्रा अपर उपनिरीक्षक ना०पु०* (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।
▪️ * रंजीत सिंह अपर उपनिरीक्षक ना०पु०* (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति)।
गोष्ठी में सभी को निम्न दिशा–निर्देश दिए गये।
▪️ *वनाग्नि* को ध्यान में रखते हुए सभी फायर यूनिट्स अलर्ट मोड में रहें, सूचना मिलते ही त्वरित राहत बचाव कार्य अमल में लाएं।
▪️ *कोर पुलिसिंग* पर फोकस करें, क्वालिटी विवेचना सुनिश्चित की जाय।
■ *लम्बित विवेचनाओं* में कड़ा रूख दिखाते हुए थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि यदि किसी विवेचक द्वारा विवेचना में लापरवाही की जाती है तो संबंधित थाना प्रभारी भी उतना ही जिम्मेदार रहेगा। अतः अपने थानों में नियुक्त अधिनस्थों का समय समय पर आदेश कक्ष लेकर विवेचनाओं का सफल निस्तारण करें।
■ *सभी राजपत्रित अधिकारियों* को समस्त मामलों का गहनता से पर्यवेक्षण कर गंभीरता के साथ कार्य करते हुए सभी सम्बन्धित प्रभारियों की जिम्मेदारी निर्धारित करने के निर्देश दिये गये।
*■ गैंगस्टर और गुंडा अधिनियम* में अधिक से अधिक कार्यवाही करें। आदतन और पेशेवर अपराधियों का चिन्हीकरण कर कार्यवाही करें।
▪️यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध *एमवी एक्ट* के अंतर्गत अधिक से अधिक चालानी कार्यवाही, तुलनात्मक आंकड़ों में बेहतर परिणाम दें, अन्यथा कार्यवाही की जाएगा।
▪️ *प्रभारी सीपीयू* को निर्देशित किया गया कि चालानों की संख्या काफी कम है, चलानी कार्यवाही में बढ़ोत्तरी की जाय।
▪️ *निरीक्षक यातायात हल्द्वानी* को निर्देशित किया गया कि हल्द्वानी, लालकुआं क्षेत्र के यातायात टीमों का प्रभावी पर्यवेक्षण करते हुए चलानी कार्यवाही में तेजी लाएं।
▪️ *प्रभारी यातायात नैनीताल* द्वारा विगत माह में चलानी कार्यवाही में अच्छा परफॉर्मेस रहा है, जिसकी सराहना की गई।
▪️ *आबकारी अधिनियम* में कार्यवाही बढ़ाई जाएं, निरोधात्मक कार्यवाही मात्र खानापूर्ति के लिए न करें, कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही कर बरामदगी सुनिश्चित करें।
▪️ *शस्त्र अधिनियम* की कार्यवाहियों में कमी पाई गई।
▪️ *हमारा उद्देश्य जनता की सेवा करना है, पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता रहे।*
▪️ *पर्यटन सीजन* के दृष्टिगत अपने–अपने थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखें। पीक hours में जिम्मेदारी तथा टीम भावना के साथ कार्य करें।
▪️भविष्य में थानों का वार्षिक निरीक्षण लिया जाना है, *निरीक्षण की तैयारी पूर्ण कर लें*, कमी पाई जाने पर कार्यवाही की जाएगी।
मासिक अपराध गोष्ठी में * प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबन्स सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल*, भूपेंद्र सिंह भण्डारी, सीओ रामनगर, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं, सुमित पांडे सीओ नैनीताल, गौरव किरार सीएफओ नैनीताल, समेत सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
*मीडिया सैल*
*जनपद नैनीताल।*