उत्तराखंड हल्द्वानी

“हल्द्वानी में जन सुविधा शिविर सफल: सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान”

Spread the love

“हल्द्वानी में जन सुविधा शिविर सफल: सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान”

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में दिनांक 23 अगस्त 2025 (शनिवार) को जन सुविधा शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान एवं विभागीय सेवाओं को जनता तक पहुंचाना रहा।

शिविर प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक वार्ड संख्या 45 के पार्षद कार्यालय एवं वार्ड संख्या 46 के अमृता आश्रम, हल्द्वानी में आयोजित हुए। विभिन्न विभागों के अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी के साथ बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएं सीधे अधिकारियों के समक्ष रखीं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने जितेंद्र आत्महत्या मामले में जताया दुःख

शिविर में उल्लेखनीय उपलब्धियां रही—

  • आधार सेवा: कुल 40 नए आधार कार्ड बनाए एवं संशोधित।

  • विद्युत विभाग: नए ट्रांसफार्मर एवं विद्युत पोल स्थापित करने संबंधी आवेदन प्राप्त, निस्तारण की कार्रवाई प्रगति पर।

  • पूर्ति विभाग: कुल 11 शिकायतें दर्ज, जिनमें नया राशन कार्ड बनाने एवं नाम जोड़ने से संबंधित प्रकरण सम्मिलित।

  • यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC): विवाह पंजीकरण हेतु आवेदन प्राप्त।

  • नगर निगम: कुल 04 शिकायतें दर्ज, मुख्यतः स्ट्रीट लाइट दुरुस्तीकरण संबंधी, जिनका समाधान आज सायं तक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चिकित्सकों को बड़ी सौगात, चिकित्सकों को मिलेगा एसडी एसीपी (SD ACP) का लाभ।

नागरिकों ने इस पहल को जनहित में अत्यंत सराहनीय बताते हुए जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने प्रशासन एवं नागरिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित कर त्वरित समाधान की दिशा में प्रभावी कदम बढ़ाया।

यह भी पढ़ें 👉  नो पार्किंग, ओवरस्पीड और फिटनेस उल्लंघन पर कार्रवाई – परिवहन विभाग सख्त

अगला शिविर:
दिनांक 25 अगस्त 2025 को वार्ड संख्या 43 (सेकेंड हैंड रेस्टोरेंट, नियर जीना भवन, छड़ायल सुयाल) एवं वार्ड संख्या 44 (पार्षद कार्यालय) में आयोजित होगा।