उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

जिला पंचायत बैठक में सड़क, पेयजल, कूड़ा निस्तारण व आवारा पशुओं के मुद्दे उठे।

Spread the love

जिला पंचायत बैठक में सड़क, पेयजल, कूड़ा निस्तारण व आवारा पशुओं के मुद्दे उठे।

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी। काठगोदाम सर्किट हाउस में बुधवार को जिला पंचायत की आंतरिक बोर्ड बैठक अध्यक्ष दीपा देवी दरम्वाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखी गईं और कुल 10 प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि हाट बाजारों हेतु नए टेंडरों की प्रक्रिया फरवरी 2026 में शुरू की जाएगी। तब तक पिछले वर्षों के प्रस्तावों को ही सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई। साथ ही काठगोदाम का पुराना डांग बंगला भवन आधुनिक बहुउद्देशीय भवन/कार्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। वहीं भीमताल गैस्ट हाउस के सौंदर्यीकरण एवं निकटवर्ती दुकानों की मरम्मत कर उन्हें किराये पर देने पर सहमति बनी, जिससे पंचायत की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें 👉  “मुख्यमंत्री धामी का संकल्प — राज्य में नहीं बिकेगा कोई ऐसा सिरप जो बच्चों के लिए खतरा बने”

बैठक में छह समितियों के गठन, कार्यालय परिसर में पार्किंग निर्माण, सेवानिवृत्त राजस्वकर्मियों की सेवाएं अधिप्राप्त करने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत कम्पैक्टरों के रख-रखाव, तथा अध्यक्ष हेतु नई इनोवा वाहन क्रय जैसे प्रस्तावों पर चर्चा हुई।

सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की समस्याओं पर भी प्रकाश डाला—

  • लीला बिष्ट (गौलापार-चोरगलिया) : नहरों की सफाई, आवारा पशुओं से नुकसान, मुख्य मार्ग पर गड्ढों की समस्या।

  • तरुण शर्मा (बेतालघाट) : पर्वतीय क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण की दिक्कतें।

  • सीता देवी : मंदिरों का सौंदर्यीकरण और पेयजल व्यवस्था।

  • डीकर सिंह मेवाड़ी : कैंची धाम मंदिर पार्किंग शुल्क जिला पंचायत को मिलने की मांग।

यह भी पढ़ें 👉  “धामी सरकार एक्शन में — प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के निर्देश”

सदस्यों ने कहा कि जिला पंचायत की 18 सड़कों की वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है, जिससे जनता परेशान है। अपर मुख्य अधिकारी महेश कुमार ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही प्रस्ताव तैयार कर बजट की मांग की जाएगी।

बैठक में यह मुद्दा भी उठा कि जिला स्तर पर होने वाली जनसुनवाई की सूचना जनप्रतिनिधियों को नहीं दी जाती, जिस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने किया पुलिस तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, 13 टीमों ने दिखाया जोश।

उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट ने विद्युत पोलों की समस्या, हेम नैनवाल ने नए ठेकेदारों के पंजीकरण और डा. छवि कांडपाल ने सदस्यों के प्रस्तावों को प्राथमिकता देने का सुझाव रखा।

बैठक में उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट, सदस्य मीना देवी चिलवाल, प्रमोद कोटलिया, बहादुर सिंह नदगली, पूनम, रेखा देवी, ज्योति आर्या, निधि जोशी, तरुण कुमार शर्मा, दीप सिंह बिष्ट, संजय बोहरा, अरनव कम्बोज, अनिता आर्या, दीप चंदोला, विपिन सिंह जंतवाल, जिशांत कुमार, दीप चंद्र सहित सभी जिला पंचायत सदस्य, अपर मुख्य अधिकारी महेश कुमार व अभियंता दलीप नेगी उपस्थित रहे।