“निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग: जनता के लिए संवेदनशीलता और सहयोग का महत्व
रोशनी पांडे – प्रधान संपादक
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित व्यय प्रेक्षक टी शंकर ने कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग संबंधी नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए निष्पक्षता व सजगता से कार्य करने के निर्देश दिए। निर्वाचन से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की शंका होने पर अपने उच्च अधिकारियो से तत्काल संपर्क करने को कहा जिससे सही और नियमानुसार कार्य को किया जाए। इसके किसी भी प्रकार की निर्वाचन व्यय संबंधी शिकायत होने अथवा जानकारी हेतु आम जन भी व्यय प्रेक्षक के आधिकारिक नम्बर 8272070034 पर संपर्क कर सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि व्यय मॉनिटरिंग कार्यों से जुड़े कार्मिकों को पूर्व में व्यय मॉनिटरिंग संबंधी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसके साथ ही जनपद की सीमा से लगे सभी चेक पोस्टों पर निरंतर रूप से वाहनों की चैकिंग, अवैध शराब, नगदी व अन्य वस्तुओं की जब्ती की कार्यवाही जारी है। चेक पोस्टों पर लगी निगरानी दल, कंट्रोल रूम और एमसीएमसी कक्ष में 24 घंटे सजगता से कार्य कर रहे है। इसके लिए कार्मिकों को तीन शिफ्टों में ड्यूटी भी लगाई गई है।
इससे पूर्व व्यय प्रेक्षक ने उड़न दस्ते दल टांडा, पंचायत घर और लामाचौड़ का निरीक्षण किया। सभी दल अपने क्षेत्र में कार्यों को करते हुए मुस्तैद पाई गई। बैठक में एस एस पी पी एन मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पी आर चौहान, नोडल हेलीकॉप्टर विशाल मिश्रा, आदर्श आचार संहिता शिव चरण द्विवेदी, व्यय अनिता आर्य, लाइजनिंग अधिकारी व्यय के के जोशी, राजेश तिवारी कंट्रोल रूम अनुलेखा , नवनीत मिश्रा सहित ने अधिकारी उपस्थित थे।