जरा हटके हल्द्वानी

डीजीपी अशोक कुमार आज हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली कोतवाली का बारीकी से निरीक्षण किया।

Spread the love

रोशनी पाण्डेय – प्रधान संपादक

डीजीपी अशोक कुमार आज हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने हल्द्वानी कोतवाली कोतवाली का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने मालखाने, मेस, और असलहे के साथ ही अभिलेखों के रखरखाव का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कोतवाली में आगंतुकों और महिलाओं के लिए बनाए गए हेल्पडेस्क की डीजीपी ने तारीफ की और कोतवाली परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था को देख डीजीपी बेहद संतुष्ट नजर आए। निरीक्षण के दौरान आईजी कुमाऊं नीलेश डॉ आनंद भरणे और एसएसपी पंकज भट्ट भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  "भक्ति और भारतीय संस्कृति का संगम: काशीपुर में इस्कॉन भक्तों ने रच दिया आध्यात्मिक दृश्य"

 

 

 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि उनके द्वारा कोतवाली का बारीकी से निरीक्षण किया गया, साफ सफाई और अन्य व्यवस्थाएं बेहतर मिली है, साथ ही एनबीडब्ल्यू और कुर्की के मामलों में कमी देखी गई, जिनके ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बुलडोजर की चेतावनी: ADM ने कहा – कानून तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई।