उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

सरदार पटेल जयंती पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को मिला सम्मान, प्रदर्शनी में दिखी देश की विकास यात्रा

Spread the love

सरदार पटेल जयंती पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को मिला सम्मान, प्रदर्शनी में दिखी देश की विकास यात्रास्वतंत्रता सेनानियों व वीर सैनिकों के परिजनों को किया गया सम्मानित, सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर एकता का संदेश

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, आजाद हिंद फौज के सदस्यों तथा 1962, 1965 और 1971 के युद्धों में देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि विधायक वंशीधर भगत (कालाढूंगी), अतिविशिष्ट अतिथि दीपा धरमवाल (अध्यक्ष, जिला पंचायत) तथा सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर धीरेश जोशी ने संयुक्त रूप से सम्मान प्रदान किए।

यह भी पढ़ें 👉  ₹8260 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

🎖️ सेवा और बलिदान को मिला सम्मान

समारोह में

  • कैप्टन स्व. पद्मादत्त जोशी (आजाद हिंद फौज),

  • स्व. संतराम शर्मा (महात्मा गांधी के आह्वान पर स्वतंत्रता संग्राम में सहभागी), तथा

  • कैप्टन स्व. जगन्नाथ जोशी (1962, 1965 और 1971 के युद्धों के वीर सैनिक)
    के परिजनों को विशेष सेवा सम्मान से अलंकृत किया गया।

वहीं दिव्यांग बगेट कलाकार श्री जीवन जोशी को चीड़ की छाल से निर्मित कलाकृतियों के लिए विशेष सम्मान दिया गया।


🏃‍♀️ ‘एकता दौड़’ और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ

कार्यक्रम की शुरुआत ‘एकता दौड़’ से हुई, जिसमें छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दौड़ में अमन ने प्रथम, नवल ने द्वितीय और ध्रुव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने किया ‘उत्तराखण्ड@25’ का शुभारंभ — कहा, राज्य के 25 वर्ष आंदोलनकारियों की तपस्या का परिणाम

भाषण प्रतियोगिता में तमन्ना प्रथम, सार्वी द्वितीय, हर्षिता तृतीय रही, जबकि भूमिका को सांत्वना पुरस्कार मिला।
नृत्य प्रतियोगिता में हर्षिता ने पहला, इशानी ने दूसरा, संस्कृति ने तीसरा और काजल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।


🖼️ प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केंद्र

इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल द्वारा सरदार पटेल के जीवन, योगदान और भारत की एकता में उनकी भूमिका पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई गई।
साथ ही, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाती प्रदर्शनी ने भी लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

विधायक वंशीधर भगत ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा —

“सरदार पटेल ने जिस एकता और अखंडता की नींव रखी, उसे आगे बढ़ाना हम सबका कर्तव्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में स्थापित कर देश की भावी पीढ़ियों को एकता और राष्ट्रभक्ति का सशक्त संदेश दिया है।”


🕊️ एकता और राष्ट्रभक्ति का संदेश

केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीरज कुमार ने कहा —

“राष्ट्रीय एकता दिवस का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति, एकता और सामाजिक समरसता की भावना को सशक्त बनाना है। स्वतंत्रता और एकता केवल इतिहास नहीं, बल्कि आज भी हमारी जिम्मेदारी है।”

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद, समाजसेवी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।