उत्तराखंड जरा हटके हल्द्वानी

“ADM का तटबंध पर निरीक्षण, सिंचाई विभाग को दी कड़ी चेतावनी”

Spread the love

“ADM का तटबंध पर निरीक्षण, सिंचाई विभाग को दी कड़ी चेतावनी”

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

हल्द्वानी: अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेन्द्र सिंह नेगी ने शनिवार को गोला नदी तटबंध पर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हल्द्वानी की भूमि क्षति का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई खंड हल्द्वानी द्वारा किए जा रहे बाढ़ नियंत्रण एवं तटबंध सुरक्षा कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ में ड्रग माफियाओं पर पुलिस का शिकंजा, 645 इंजेक्शन पकड़े गए

गौरतलब है कि वर्ष 2024 में मानसून के दौरान गोला नदी के प्रचंड उफान से स्टेडियम का तटबंध क्षतिग्रस्त हो गया था। सिंचाई विभाग द्वारा पूर्व में किए गए कार्य को नदी ने नष्ट कर दिया था, जिसके कारण भुगतान नहीं हो पाया। इस पर विभाग ने पुनः डीपीआर शासन को भेजी, जिसके अंतर्गत लगभग 36 करोड़ रुपये की लागत से बाढ़ नियंत्रण एवं तटबंध निर्माण कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  "हल्द्वानी में जन सुविधा शिविर सफल: सैकड़ों नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान"

अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड को कार्य में तेजी लाने एवं समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि स्टेडियम के क्षतिग्रस्त मैदान की मरम्मत समय पर हो सके। साथ ही उन्होंने मानसून सत्र के दौरान हुई क्षति का विस्तृत आकलन कर सभी अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  चुनाव परिणाम घोषणा से पहले प्रशासन अलर्ट, धारा 163 लागू।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता दिनेश रावत, लोनिवि के प्रत्यूष कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी वंदना द्वारा इस मामले की जांच हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई है।