उत्तराखंड देहरादून

“उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने फूलदेई के उत्सव में बच्चों को आशीर्वाद दिया”

Spread the love

“उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने फूलदेई के उत्सव में बच्चों को आशीर्वाद दिया”

रोशनी पांडे  – प्रधान संपादक

आज 14 मार्च से संक्रांति के साथ चैत्र मास की शुरूआत हो गई है। गढ़वाल-कुमाऊं में चैत्र माह की संक्रांति को मनाए जाने वाले बाल लोकपर्व फूलदेई को लेकर बच्चों में उत्साह बना है। सुबह से ही बच्चों की टोलियां घर-घर जाकर देहरियों पर फूल डाल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल विजय दिवस पर एसएसपी नैनीताल ने युद्ध स्मारक हल्द्वानी में अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड का लोकपर्व फूलदेई गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री धामी ने भी सपरिवार धूमधाम से मनाया। सीएम धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास में रंग बिरंगे परिधानों में सजे बच्चों ने देहरी पर फूल व चावल बिखेरकर पारंपरिक गीत  ‘फूल देई छमा देई, जतुक देला, उतुक सई, फूल देई छमा देई, देड़ी द्वार भरी भकार’ गाते हुए त्योहार की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा पहुँचे सुदूर बूथों तक – निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर रखी सीधी नज़र

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों  को  फूल देई के त्योहार की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें देते हुए देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि लोकपर्वों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है।

यह भी पढ़ें 👉  "भक्ति और भारतीय संस्कृति का संगम: काशीपुर में इस्कॉन भक्तों ने रच दिया आध्यात्मिक दृश्य"