उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

उत्तराखण्ड दौरे को लेकर वित्त आयोग की तैयारियों की समीक्षा, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश।

Spread the love

उत्तराखण्ड दौरे को लेकर वित्त आयोग की तैयारियों की समीक्षा, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश।

 

 

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

 

देहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में 16वें वित्त आयोग के प्रस्तावित उत्तराखण्ड दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने आयोग के आगमन से लेकर प्रस्थान तक की व्यवस्थाओं को सुचारु रखने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की रजत जयंती पर सीएम धामी का संदेश — 25 वर्षों की उपलब्धियों का उल्लेख, 2047 तक विकसित उत्तराखंड का संकल्प

मुख्य सचिव ने कहा कि आयोग के दौरे के दौरान देहरादून एवं नैनीताल में होने वाली प्रस्तावित बैठकों, प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयबद्ध रूप से सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुरूप कार्य करने और सम्पर्क अधिकारियों की तैनाती सहित सभी तैयारियों को पुख्ता करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  पर्यटकों की सुविधा सर्वोपरि — आईजी कुमायूँ ने दी नैनीताल यातायात व्यवस्था को स्मार्ट और संवेदनशील बनाने की दिशा में रूपरेखा।

उन्होंने यह भी कहा कि आयोग के समक्ष राज्य से जुड़े प्रमुख बिंदुओं को केन्द्रित दृष्टिकोण के साथ प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया जाए। इसके साथ ही बद्रीनाथ एवं केदारनाथ दौरे के दौरान यदि मौसम प्रतिकूल हो तो उसके लिए वैकल्पिक योजना तैयार रखने के निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस ने भीमताल से एक शराब तस्कर को 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा बेतालघाट से 01 तस्कर को 02 पेटी अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार*

बैठक में सचिव श्री दिलीप जावलकर सहित सभी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।