उत्तराखंड जरा हटके देहरादून

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया ‘गुलदस्ता’ का विमोचन।

Spread the love

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया ‘गुलदस्ता’ का विमोचन।

उधम सिंह राठौर – प्रधान संपादक

देहरादून, 30 मई।
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा प्रकाशित स्मारिका ‘गुलदस्ता’ का विमोचन किया। इस मौके पर उन्होंने क्लब के सदस्यों और समस्त पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  2026 नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियाँ शुरू, समिति ने सीएम से की मुलाकात।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ है, जो जन और सत्ता के बीच सेतु की भूमिका निभाते हुए जनता की आवाज को सरकार तक तथा सरकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार और संवेदनशील पत्रकारिता राष्ट्र निर्माण और जनकल्याण की भावना को प्रबल करती है।

यह भी पढ़ें 👉  एम.पी. हिन्दू इंटर कॉलेज में कारगिल वीरों को याद कर हुआ देशभक्ति का सैलाब।

मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि राज्य सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे पत्रकारों और उनके आश्रितों को सामाजिक और आर्थिक सहायता मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  विशेष वायरलेस व्यवस्था से मजबूत हुआ नैनीताल का संचार तंत्र – निर्बाध चुनाव संचालन में मिल रही मदद

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री भूपेंद्र सिंह कंडारी, श्री सुरेंद्र सिंह डसीला, श्री संदीप बडोला, श्री मनीष डंगवाल, श्री रमन जायसवाल, श्री किशोर रावत सहित अन्य पत्रकार भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री द्वारा विमोचित स्मारिका ‘गुलदस्ता’ में उत्तराखंड की पत्रकारिता, सामाजिक सरोकारों और राज्य के विकास से संबंधित आलेखों का समावेश किया गया है।